Android स्मार्टफोन से अभी डिलीट करें ये ऐप्स, यूजर्स को धोखा चोरी कर रही थी डेटा

Google में फिर से कुछ ऐप्स की वजह से यूजर्स और उनके डेटा के सुरक्षित होने पर सवाल उठे लगे हैं। गूगल ने इस बार भी स्टोर से इन ऐप्स को डिलीट कर दिया हैं। साइबर सेक्युर्टी टीम के अनुसार गूगल ने अपने प्ले स्टोर से कुल 12 ऐप्स को डिलीट कर दिया है। 

Android स्मार्टफोन से अभी डिलीट करें ये ऐप्स, यूजर्स को धोखा चोरी कर रही थी डेटा
  • गूगल ने प्ले स्टोर से कुछ ऐप्स को कर दिया है डिलीट

नई दिल्ली। Google में फिर से कुछ ऐप्स की वजह से यूजर्स और उनके डेटा के सुरक्षित होने पर सवाल उठे लगे हैं। गूगल ने इस बार भी प्ले स्टोर से इन ऐप्स को डिलीट कर दिया हैं। साइबर सेक्युर्टी टीम के अनुसार गूगल ने अपने प्ले स्टोर से कुल 12 ऐप्स को डिलीट कर दिया है। 

यह भी पढ़ें:सेंट्रल गवर्नमेंट ने सुप्रीम कोर्ट में पांच नये जजों की प्रोमोशन को दी मंजूरी
बताया जा रहा है कि ये सभी ऐप्स यूजर्स को ऐड दिखाकर उनके फोन में मौजूद डेटा को चोरी कर कर रही थी। यूजर्स को पता ही नहीं चल पा रहा था कि उन्हें कितना बड़ा धोका दिया जा रहा है। इस टीम की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन 12 में से कुछ ऐप्स बेहद फेमस हैं जिन्हें प्ले स्टोर से करीब 5 मिलियन डाउनलोड मिल चुके हैं। रिपोर्ट में कहा  गया है कि दिसंबर 2022 में adware trojans और स्पाइवेयर के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। इसी दौरान प्ले स्टोर पर कई नये थ्रेट्स भी पाये गये हैं। इनमें से कई फेक ऐप्स और ट्रोजन पाये गये हैं।
इन ऐप्स को करें डिलीट
Golden Hunt
Reflector
Seven Golden Wolf blackjack
Unlimited Score
Big Decisions
Jewel Sea
Lux Fruits Game
Lucky Clover
King Blitz
Lucky Hammer
ऐसा करें
यूजर ने इन ऐप्स में से कोई भी डाउनलोड नहीं की है, तो सुरक्षित हैं। प्ले स्टोर से गूगल इन ऐप्स को हटा चुका है। लेकिन यदि यूजर android स्मार्टफोन में अभी भी इनमें से कोई ऐप मौजूद हैं, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। इससे यूजर सुरक्षित हो जायेंगे।