साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत की सीबीआइ जांच की मांग तेज, पीड़ित परिजनों से मिला बीजेपी डेलीगेशन
झारखंड गवर्नमेंट पर साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के मामले की हाइ लेवल जांच कराने का प्रेशर लगातार बढ़ रहा है। आदिवासी सरना महासभा के मुख्य संयोजक सह एक्स मिनिस्टर देव कुमार धान ने साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है।
रांची। झारखंड गवर्नमेंट पर साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के मामले की हाइ लेवल जांच कराने का प्रेशर लगातार बढ़ रहा है। आदिवासी सरना महासभा के मुख्य संयोजक सह एक्स मिनिस्टर देव कुमार धान ने साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है।
उन्होंने कहा कि झारखंड में एक आदिवासी सीएम के रहते हुए जब एक आदिवासी महिला पुलिस अफसर इस स्टेट में सुरक्षित नहीं है तो आम जनता इस राज्य में किस हालत में रह रहे होंगे। इस बात का सहज अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खुद को आदिवासियों की हितैषी बताने वाली हेमंत गवर्नमें रहते हुए एक आदिवासी पुलिस अफसर के साथ ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना का होना यह बताता है कि इस सरकार के रहते आदिवासी कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।उन्होंने कहा कि इस घटना का संदेह बेहद खास व्यक्ति पर जताया जा रहा है। सरकार को बताना चाहिए कि वह इस मामले में चुप क्यों है? इस सरकार में घटना की निष्पक्ष तरीके से जांच संभव नहीं है। इसलिए इस घटना की जांच सीबीआइ से कराई जाए ताकि जो भी सत्य है, वह सबके सामने आ सके। इस घटना के लिए जो भी दोषी हो, उसे सजा मिले तथा मृतक एवं उनके परिजनों को इंसाफ मिल सके।
BJP प्रसिडेंट दीपक प्रकाश ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, CBI जांच की मांग
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने शनिवार को मृतका रूपा तिर्की के रातू स्थित घर पहुंच परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि परिजनों से बातचीत के बाद ये स्पष्ट हो चुका है कि ये सुसाइड नहीं है। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से इस मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार अविलंब सीबीआई जांच की अनुशंसा करे। वे 24 घंटे के अंदर केंद्र सरकार से स्वीकृति दिलायेंगे। बीजेपी हर सूरत में आदिवासी बिटिया को न्याय दिलाने को संकल्पित है।इससे पूर्व एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी भी मामले की सीबीआइ जांच की मांग कर चुके हैं। सोशल मीडिया में जस्टिस फॉर रुपा ट्रेड कर रहा है।
केस की आइओ बदली गई, अब राजमहल इंस्पेक्टर करेंगे जांच
रूपा तिर्की के स्वजनों ने साहिबगंज पुलिस सब डिवीजन के बाहर के अफसर से मामले की जांच का अनुरोध किया था। इसके बाद स्नेहलता सुरीन से यूडी केस को लेकर राजमहल इंस्पेक्टर को साैंप दिया गया है। एसआइटी में साहिबगंज सब डिविजीन का कोई पुलिस अफसर नहीं है।डीएसपी हेडक्वार्टर संजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में बरहड़वा एसडीपीओ पीके मिश्रा, राजमहल इंस्पेक्टर राजेश कुमार व दो महिला पुलिस अफसर शामिल हैं। एसआइटी ने रूपा तिर्की का कॉल डिटेल निकाला है। उसके मोबाइल में वाट्सएप चैट, एसएमएस व वीडियो भी मिले हैं।
साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा का कहना है कि राजमहल इंस्पेक्टर राजेश कुमार को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। एक एसआइटी भी गठित की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है जिसमें फांसी लगाने से मौत की बात सामने आयी है। पुलिस सभी पहलू की जांच कर रही है।
एनएचआरसी तक पहुंची कंपलेन
कोडरमा के मानवाधिकार कार्यकर्ता ओंकार विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मामले की कंपलेन की है। ऑनलाइन की गई कंपलेन को आयोग ने स्वीकृत कर लिया है। ओंकार विश्वकर्मा ने रूपा तिर्की के मोबाइल का कॉल डिटेल निकालने, रूपा तिर्की की मौत के बाद पहुंचनेवाले पहले व्यक्ति के बयान पर जांच केंद्रित करने और अगर उसने सुसाइडकी तो वह अर्धनग्न अवस्था में कैसे पायी गई। उसके शरीर के कई अंगों पर चोट के निशान मिले हैं वह कैसे हुआ इसकी जांच करायी जाए।
उल्लेखनीय है कि साहिबगंज महिला थाना प्राभारी सह 2018 बैच की सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की बॉडी उनके क्वार्टर में फंदे से लटका हुआ पाया गया था। पुलिस मामले को प्रथमदृष्टया सुसाइड मान कर चल रही है। सोशल मीडिया में वायरल रूपा तिर्की की आखिरी फोटो से सुसाइड के दावों पर सवाल उठने लगे हैं। डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप हैं उसमें मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है। रूपा के परिजन भी उसकी मर्डर की बात कह रहे हैं। रूपा की दो बैचमेट के खिलाफ पुलिस में लिखित कंपलेन की गयी है। दोनों बैचमेट पर किसी पंकज मिश्रा के साथ मिलकर रूपा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।