देवघर: साइबर क्रिमिनल, इनफॉर्मर व कमीशन एजेंट समेत 18 अरेस्ट, तीन कार, कई एटीएम कार्ड, बैंक अकाउंट व सीएम कार्ड बरामद
देवघर पुलिस को साइबर क्रिमिनलों के खिलाप चलाये गये ऑपरेशन में गुरुवार को भी बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 18 साइबर क्रिमिनल को अरेस्ट किया है। इनमें इनफॉर्मर व कमीशन एजेंट व साइबर पुलिस बनकर वसूली करने वाला दीनदयाल दास भी शामिल है।
देवघर। जिला पुलिस को साइबर क्रिमिनलों के खिलाप चलाये गये ऑपरेशन में गुरुवार को भी बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 18 साइबर क्रिमिनल को अरेस्ट किया है। इनमें इनफॉर्मर व कमीशन एजेंट व साइबर पुलिस बनकर वसूली करने वाला दीनदयाल दास भी शामिल है। एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है।
एसपी ने बताया कि साइबर क्रिमिनल दीनदयाल दास पुलिस बनकर साइबर पुलिस स्टेशन का साइबर थाना का फर्जी नोटिस दिखाकर व फर्जी सूचना देकर साइबर क्रिमिनल से कमीशन वसूलता था। साइबर क्रिमिनल अलग-अलग तरीके से लोगों को झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस ने इन साइबर क्रिमिनल के पास से तीन फोर व्हीलर वैकिल, दो बाइक, 21 मोबाइल, 30 सिम कार्ड, छह पासबुक, पांच एटीएम और तीन चेकबुक बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न पुलिस स्टेशन एरिया में साइबर क्रिमिनल फिर से एक्टिव हो गये हैं। ट्रेनी आइपीएस कपिल चौधरी एवं साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम साइबर पुलिस स्टेशन की पुलिस के साथ रेड कर 18 साइबर क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। सारठ पुलिस स्टेशन एरिया के बसाहाटांड़, चोरमारा तथा गोबरशाला गांव, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के मुरली पहाड़ी व पंचरुखी गांव, पथरौल थाना क्षेत्र के बड़ा संघारा व गोनैया गांव, मधुपुर पुलिस स्टेशन एरिया के मोहनपुर व पसिया गांव, करौं पुलिस स्टेशन एरिया के तुलसीटांड़ गांव से साइबर क्रिमिनल का खबरी व कमीशन एजेंट समेत कुल 18 साइबर क्रिमिनल पकड़े गये हैं। सभी क्रिमिनल अरेस्टिंग के डर से घर से बाहर भागे फिर रहा था। इन सभी को खेत व खलिहान से पकड़ा गया है।
एक कमीशन एजेंट भी पुलिस गिरफ्त में
उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आयासाइबर क्रिमिनल में से एक दीनदयाल दास कमीशन एजेंट है। वह विभिन्न साइबर क्रिमिनलों से अपने अकाउंट में पैसा भिजवा कर उससे कमीशन के तौर पर 20 परसेंट राशि भेजे गये रकम के बदले लेता था। लोकल लेवल पर वह साइबर क्रिमिनलों का खबरी के रूप में काम करता था। वह रेड की जानकारी लेकर साइबर क्रिमिनलों को देता था।
दीनदयाल दास मधुपुर पुलिस स्टेशन कांड संख्या 226/2018 के अभियुक्त है। वह चोरी के आरोप में जेल भी गया हुआ है। इसके पास से एक सेंट्रो कार बरामद की गयी है। कलीमुद्दीन अंसारी भी साइबर पुलिस स्टेशन कांड संख्या 81/20 का वांटेंड है। सहरुद्दीन के पास से एक स्कॉर्पियो तथा संतोष कुमार दास के पास से पुलिस ने एक ऑल्टो कार बरामद किया है। शेष साइबर क्रिमिनलों की क्राइम हिस्ट्री जांच की जा रही है।
पुलिस गिरफ्त में आये साइबर क्रिमिनल
बड़ा संघारा गांव से संतोष दास, सिकंदर दास व रोहित दास, मोहनपुर से संतोष कुमार दास, चोरमारा गांव से अरुण दास, पसिया गांव से कुंदन कुमार दास, गौनिया गांव से दीनदयाल दास, पंचरुखी गांव से इजहार अंसारी, तुलसीटांड़ गांव से नीरज यादव, कुटकाहा गांव से कलीमुद्दीन अंसारी, बसाहाटांड़ गांव से मुख्तार अंसारी, पकरिया गांव से सहरुद्दीन अंसारी, गोबरशाला गांव से रोहित महरा, मुरली पहाड़ी गांव से वसीम अंसारी, रईस कौशर व रोहित महरा,मुरली पहाड़ी गांव से इरशाद अंसारी, बरकत अंसारी व शरीफ अंसारी को अरेस्ट किया गया है।