जमशेदपुर: होटल सेंटर प्वाइंट ठहरे 11 विदेशी नागरिक मिले कोरोना पॉजिटिव, होटल सील
जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित सेंटर प्वाइंट होटल में ठहरे 11 विदेशी नागरिक गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनके संपर्क में आकर होटल का एक स्टाफ भी संक्रमित हो गया है। जिला प्रशासन ने होटल को गुरुवार शाम सील कर दिया।
जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित सेंटर प्वाइंट होटल में ठहरे 11 विदेशी नागरिक गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनके संपर्क में आकर होटल का एक स्टाफ भी संक्रमित हो गया है। जिला प्रशासन ने होटल को गुरुवार शाम सील कर दिया।
होटल सेंटर प्वाइंट में 46 विदेशी नागरिक ठहरे थे। इनमें से 11 पॉजिटिव निकले हैं। इसके कारण होटल के 29 स्टाफ की भी कोविड-19 जांच कराई गई। इनमें से एक स्टाफ संक्रमित मिला। बिष्टुपुर की इंसीडेंट कमांडर सह कार्यपालक दंडाधिकारी सविता टोप्पनो के नेतृत्व में होटल को खाली करवाकर सील कर दिया गया है। होटल सील करने के दौरान सिविल सर्जन डॉ आरएन झा, एसीएमओ डॉ साहिर पाल, जिला टीबी पदाधिकारी डॉ एके लाल, डॉ असद, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, कार्तिक महतो और वरुण पाल उपस्थित थे।
मिल ट्रैक इंटरनेशनल कंपनी के स्टाफ हैं विदेशी नागरिक
होटल में ठहरे 46 विदेशी नागरिक मिल ट्रैक इंटरनेशनल कंपनी के कस्टाफ हैं। इनमें से कुछ कर्मचारी फिलीपींस, घाना, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, जाम्बिया आदि देशों के हैं। ये सभी टाटा स्टील के पिलेट प्लांट में काम करने के लिए पांच से आठ दिसंबर के बीच जमशेदपुर पहुंचे थे। इनलोगों का काम पूरा हो चुका था। सबी एक जनवरी को वापस लौटने वाले थे।
हवाई यात्रा के निर्देशों को देखते वे सभी खुद कोरोना जांच के लिए टीएमएच गये थे। आरटीपीसीआर से कोविड-19 जांच के बाद गुरुवार को आई रिपोर्ट में 11 पॉजिटिव मिले। इसके बाद जिला सर्विलांस विभाग हरकत में आया। तत्काल सेंटर पॉइंट होटल के 29 स्टाफ की रैपिड जांच कराई। इनमें से एक स्टाफ संक्रमित निकला। सभी के आरटीपीसीआर सैंपल भी लिये गये हैं। सभी विदेशी एवं संक्रमित स्टाफ को सेंटर प्वाइंट होटल में ही पेड आईसोलेशन में रखा गया है। एक सप्ताह बाद उनकी दोबारा कोरोना जांच कराई जायेगी।
पिलेट प्लांट के सभी स्टाफ की होगी कोरोना जांच
डीसी सूरज कुमार ने पिलेट प्लांट के सभी स्टाफ की कोरोना जांच का आदेश दिया है। विदेशी नागरिक इसी प्लांट में काम करने आये हैं। उन्होंने लगभग तीन सप्ताह प्लांट में काम किया है। इसलिए अन्य स्टाफ के भी संक्रमित होने की आशंका है।