देवघर। बाबानगरी देवघर में नवनिर्मित हवाई अड्डे को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की ओर से कॉमर्शियल उड़ानें शुरू करने के लिए एरोड्रोम लाइसेंस मिल चुका है। 11 अप्रैल को ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से यह लाइसेंस जारी किया गया।
डीजीसीए के लाइसेंस को ट्वीट करते हुए मंगलवार को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा कि डीजीसीए का लाइसेंस देवघर एयरपोर्ट को मिल चुका है, सभी को ढेरों बधाई। उन्होंने लिखा कि बस अब विकास की उड़ान का दिन किसी भी समय तय किया जा सकता है। ट्वीट के जरिए ही उन्होंने लाइसेंस के लिए पीएम और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि देवघर एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानें शुरू करने में सिर्फ डीजीसीए के लाइसेंस की अड़चन थी, लेकिन अब वह भी दूर हो गई है। देवघर रांची के बाद झारखंड का दूसरा एयरपोर्ट होगा, जहां से लोग हवाई यात्रा कर सकेंगे। इससे देवघर और संताल परगना के साथ धनबाद और गिरिडीह के लोगों को भी सहूलियत होगी। इधर, बोकारो में भी एयरपोर्ट बनकर तैयार है, लेकिन उसे अभी डीजीसीए का लाइसेंस नहीं मिल सका है। वहीं देवघर को लाइसेंस मिलने के बाद इसके उद्घाटन की तैयारियां तेज हो गई हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी की देवघर यूनिट ने मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन को देवघर एयरपोर्ट की सभी तैयारियों की रिपोर्ट उपलब्ध करा दी है। देवघर एयरपोर्ट के रनवे सहित टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी बिल्डिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं टर्मिनल बिल्डिंग में डिपार्चर और अराइवल सेंसर गेट भी लगाया गया है। पूरे एयरपोर्ट परिसर में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर की छवि बखूबी दिखाई गई है। इसके अलावा पार्किंग और लाउंज एरिया सहित सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट परिसर में सुंदर कलाकृतियां भी नजर आती हैं।
देवघर एयरपोर्ट से फिलहाल घरेलू उड़ानें शुरू की जायेंगी। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर इस एयरपोर्ट का नामकरण किया गया है। देवघर एयरपोर्ट से दो एयरलाइंस कंपनियों स्पाइसजेट व इंडिगो को हवाई सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन से हरी झंडी मिल चुकी है। लाइसेंस निर्गत किए जाने से पूर्व बीते दिनों एयरलाइंस कंपनियों के ऑफिसर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ देवघर एयरपोर्ट टर्मिनल में टिकट काउंटर, चेक इन, सुरक्षा, एयरलाइंस कंपनियों के प्रस्तावित कार्यालय का निरीक्षण किया था। देवघर एयरपोर्ट चालू होने से झारखंड, बिहार और बंगाल के यात्रियों को सुविधा होगी। कोलकाता, पटना, बागडोगरा और रांची एयरपोर्ट के बीच में देवघर एयरपोर्ट होगा।
इंडिगो व स्पाइसजेट को उड़ान के लिए मिली हरी झंडी
देवघर एयरपोर्ट से दो एयरलाइंस कंपनियों स्पाइसजेट व इंडिगो को हवाई सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन से हरी झंडी मिल चुकी है। देवघर एयरपोर्ट की सारी तैयारी से संतुष्ट होने के बाद दोनों एयरलाइंस कंपनियों ने मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन को उड़ान शुरू करने के लिए आवेदन दिया था। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन का उपक्रम फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से देवघर एयरपोर्ट से एयरलाइंस कंपनियों की उड़ानों की फ्रीक्वेंसी पूरी अध्ययन के बाद यह तय कर दी गयी है। इंडिगो व स्पाइसजेट की फ्लाइट का स्लॉट भी फाइनल हो गया है।
इंडिगो व स्पाइसजेट की फ्लाइट
सारी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने देवघर एयरपोर्ट से फ्रीक्वेंसी रेंज के अनुसार स्लॉट फिक्स किया है। फ्रीक्वेंसी रिपोर्ट आने के बाद देवघर एयरपोर्ट के नजदीकी एयरपोर्ट रांची, दुर्गापुर, पटना और कोलकाता हवाई मार्ग में एयर ट्रैफिक का पता फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन को लग चुका है। इस नजदीकी एयरपोर्ट की फ्रीक्वेंसी और एयर ट्रैफिक के अनुसार स्पाइसजेट व इंडिगो स्लॉट दिया गया है। इंडिगो व स्पाइसजेट शुरुआत में अपने स्लॉट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, रांची व बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरू करेगी। कोलकाता एयरपोर्ट से देवघर में उड़ान शुरू करने के लिए इंडिगो व स्पाइसजेट की फ्लाइट आयेगी।
कोलकाता से कंपनियों की सामग्री भेजने की तैयारी
कोलकाता एयरपोर्ट से एयरलाइंस कंपनियों का यात्री बस, कार समेत ब्रांड लोगो, टिकट व बोर्डिंग पास देवघर एयरपोर्ट में भेजने की तैयारी चल रही है। दोनों एयरलाइंस कंपनियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को देवघर एयरपोर्ट में प्रतिनियुक्त होने वाले प्रबंधक व कर्मियों की सूची भी उपलब्ध करा दी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दोनों एयरलाइंस कंपनियों के मैनेजर के लिए ऑफिस समेत टिकट काउंट पहले ही अलॉट कर दिया है।
पंचशूल और सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र
एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग पर देवघर और झारखंड की पहचान बाबा बैद्यनाथ मंदिर की प्रति आकृति उकेरी गयी है। इस पर ब्रास से आकर्षक पंचशूल बनाया गया है। यह टर्मिनल बल्डिंग के दोनों ओर है। रन वे पर जहाज के उतरते वक्त और उड़ान भरते वक्त भी भक्त बाबा बैद्यनाथ मंदिर का दर्शन कर अपनी यात्रा शुरू करेंगे। धर्म और आध्यात्म की मंशा लेकर देवघर आए लोगों का मन इसे देखकर पुलकित हो जाएगा। देवघर एयरपोर्ट पर सेल्फी प्वाइंट बन गया है। यह सेल्फी प्वाइंट पूरे बाबाधाम की तस्वीर को एक नजर में बयां कर देगा। यहां विश्व का सबसे बड़ा और एक महीना तक चलने वाला श्रावणी मेला में लाखों लोग आते हैं। टर्मिनल के सामने ही यह प्वाइंट बना है। फुर्सत के क्षण में जब आप यहां होंगे तब यह प्वाइंट बरबस आपको अपनी ओर खींच लेगा।