पटना। बिहार आरजेडी के प्रसिडेंट व एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव के करीबी जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह ने मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी कार्यालय में अजीत सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
जगदानंद सिंह के छोटे बेटे इंजीनियर अजीत सिंह ने जेडीयू ज्वाइन करने के बाद कहा कि राजद नेताओं के बेटे रोज पार्टी कार्यालय में अपने पिता को जलील होते देखते हैं। इसलिए वे जदयू में शामिल हो रहे हैं। अजीत सिंह ने कहा कि तेजस्वी ने चुनाव के पहले जातीय समीकरण को साधने के लिए ए टू जेड की बात करने लगे। आज के दौर में राजद से आम लोगों की दूरी बढ़ी है। मैं 13 साल से सक्रिय राजनीति में हूं। आने वाले दिनों में राजद का और बुरा हाल होगा। उन्होंने कहा कि राजद में कार्यकर्ताओं को जलील किया जाता है।
उन्होंने कहा कि इस बात की चर्चा हो रही है कि राजद नेताओं के बेटे के सहारे जदयू चल रही है। राजद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय में अपने पिता को जलील होते देख लोग जदयू में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार का कोई विकास कर सकता है तो सिर्फ नीतीश कुमार ही है जो राज्य को आगे बढ़ा सकते हैं।