Deoghar : मधुपुर में HDFC बैंक से 2.5 करोड़ की डकैती, स्टाफ व कस्टमर को लॉक कर भागे क्रिमिनल
देवघर जिले के मधुपुर में एचडीएफसी बैंक से दिनदहाड़े करीब 2.5 करोड़ की डकैती। सात नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंककर्मी और ग्राहकों को बंधक बनाया, फिर सबको अंदर बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने बिहार-बंगाल सीमा तक नाकेबंदी की।

देवघर। झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर में सोमवार को दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक में लगभग 2.5 करोड़ रुपये की डकैती हुई। दोपहर लगभग 12:45 बजे सात नकाबपोश अपराधी हेलमेट और बुर्का पहनकर बैंक में घुसे। आर्म्ल के बल पर उन्होंने गार्ड, बैंककर्मी और ग्राहकों को कब्जे में ले लिया और सभी का मोबाइल छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी क्रिमिनल भाग निकले।
यह भी पढ़ें:IND vs PAK: अभिषेक-गिल का तूफान, पाकिस्तान की बदले की आग फिर हुई ठंडी, भारत ने सुपर-4 में दर्ज की बड़ी जीत
नकाबपोश क्रिमिनलों ने लगभग 20 मिनट तक बैंक में लूटपाट की। विरोध करने पर कुछ ग्राहकों के साथ मारपीट भी की गई। कैश और ज्वेलरी लूटने के बाद डकैतों ने सभी लोगों को अंदर बंद कर दिया और फरार हो गये। घटना के दौरान, विरोध करने वाले कुछ लोगों के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक का ताला खोलकर सभी को बाहर निकाला।देवघर एसपी सौरभ खुद घटनास्थल पहुंचे और बैंक प्रबंधक से पूछताछ की। घटना के बाद देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिलों में नाकेबंदी की गई है। पुलिस ने बिहार और बंगाल सीमा तक अलर्ट जारी किया है।
हेलमेट और बुर्का पहन बैंक में घूसे क्रिमिनल
बताया जाता है कि दोपहर 12:45 बजे हेलमेट और बुर्का पहनकर दो लोग बैंक के अंदर घुसे। उसके बाद उनके पीछे से चार लोग आये। बैंक में घुसते ही क्रिमिनलों ने हथियार दिखाकर सभी लोगों से उनका फोन ले लिया। इस दौरान बैंक स्टाफ व कस्टमर्स के साथ मारपीट भी की गयी। क्रिमिनलों ने बैंक में रखे कैश व ज्वेलरी के साथ-साख कस्टमर्स से भी कैश लूट कर फरार हो गये।क्रिमिनलों के जाने के बााद पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद व मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज समेत पुलिस टीम बैंक पहुंची है। बैंक मैनेजर व स्टाफ से मामले की जानकारी ली।