धनबााद:पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक राखियों का स्टाल IIT ISM में लगाया गया
पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक राखियों का स्टाल मंगलवार को आईआईटी आइएसएम में लगाया गया।
धनबाद। पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक राखियों का स्टाल मंगलवार को आईआईटी आइएसएम में लगाया गया। सभी ने दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई राखियो के स्टाल की सभी ने जमकर तारीफ़ की।आईआईटी आइएसएम के डीपी शालीवान, राम मनोहर, छवी सिन्हा, सुमन राय तथा बबीता के करकमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर स्टाल का उद्घाटन किया गया।
उन्होनें लोगों से दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की अपील की।तथा बच्चों को शुभकामनाएं दी। बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल जी,बीजेपी महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, महामंत्री नितिन भट्ट जी तथा अन्य कई समाजसेवी सदस्यगण मौजूद थे।चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा हमारे राष्ट्र की धरोहर है। महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष, समाजसेवी व निर्मलानंद कंस्ट्रक्शन के एमडी रमा सिन्हा ने बच्चों की प्रतिभा को जन-जन तक पहुंचने में अपना अमूल्य वक्तव्य दिया।
रणविजय सिंह की धर्मपत्नी, समाज सेवी रेखा सिंह जी ने पहला कदम के इस कदम की खूब तारीफ़ की। सेजल तयाल ने अपने जन्मदिन के अवसर स्टाल में आकर इन बच्चों की राखियां तथा गिफ्ट आइटम खरीदकर इन्हें प्रोत्साहित कर मनाया। सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किये। पहला कदम की संचालिका अनीता अग्रवाल तथा उनकी पूरी टीम ने सभी का अभिवादन हृदयपूर्वक किया।
www.pahelakadam.in