झारखंड: एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो ने डीवीसी ऑफिसर्स को हड़काया, बोले-महतो मांझी को बेवकूफ बनाना छोड़े मैनेजमेंट
एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो ने डीवीसी कमांड एरिया में बिजली कटौती को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बुधवार को बोकारो में डीवीसी के अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें को हड़काया। बिजली कटौती बंद करने को कहा।
धनबाद। एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो ने डीवीसी कमांड एरिया में बिजली कटौती को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बुधवार को बोकारो में डीवीसी के अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें को हड़काया। बिजली कटौती बंद करने को कहा।
हजारीबाग: इचाक में पुल से नीचे गिरी बरात से लौट रही कार, चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
एजुकेशन मिनिस्टर ने बोकारो डीसी कुलदपी चौधरी को डीवीसी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड ( JSBVNL) से बकाया वसूली के लिए दामोदर घाटी निगम ( DVC) अपने कमांड एरिया में लगातार बिजली की कटौती कर रहा है। इससे धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ आदि जिलों में गंभीर बिजली संकट है।
बकाया वसूली के लिए डीवीसी को भेजें नोटिस
जगरनाथ महतो ने बोकारो सर्किट हाउस में डीवीसी के अफसरों से बिजली कटौती बैठक की। उन्होंने कहा कि डीवीसी मैनेजमेंट माझी-महतो को बेवकूफ बनाना छोड़े। उन्होंने डीसी बोकारो को निर्देश दिया है कि जलकर, जमीन एवं अन्य मद में राज्य सरकार के तमाम बकाया का आकलन कर तत्काल डीवीसी को नोटिस करें। डीवीसी के अंदर में चलने वाले वाहनों के परिवहन शुल्क का जांच करें। एक-एक पैसे की वसूली करें। झारखंड के लोग केवल प्रदूषण झेलने के लिए नहीं है। डीवीसी जेवीवीएनएल कस्टमर्स को तोड़ने का प्रयास कर रहा है। वह बंद करें और बिजली कटौती पर तत्काल लगाम लगाए।
बिजली कटौती से उद्योग-व्यापार प्रभावित, जलापूर्ति पर भी आफत
डीवीसी की बिजली कटौती से एक तरफ उद्योग-व्यापार प्रभावित हो रहे हैं, तो दूसरी ओर आम लोगों की जलापूर्ति भी बाधित हो रही है। डीवीसी नौ घंटे बिजली कटौती कर रही है। बिजली कटौती का सिलसिला तड़के चार बजे से ही शुरू हो गया।