Dhanbad: राजस्व कर्मी को पांच हजार घूस लेते ACB ने रंगेहाथ दबोचा
कोयला राजधानी धनबाद के तोपचांची सीओ ऑफिस में पोस्टेड राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार सिन्हा को एसीबी टीम ने गुरुवार 14 सितंबर को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोचा है। एसीबी ने टीम ने कर्मचारी के ऑफिस व घर की भी तलाशी ली है।
रांची। कोयला राजधानी धनबाद के तोपचांची सीओ ऑफिस में पोस्टेड राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार सिन्हा को एसीबी टीम ने गुरुवार 14 सितंबर को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोचा है। एसीबी ने टीम ने कर्मचारी के ऑफिस व घर की भी तलाशी ली है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: रांची के कांके में जमीन कारोबारी को क्रिमिनलों ने मारी गोली, हालत गंभीर
एसीबी टीम घूसखोर राजस्व कर्मचारी को लेकर धनबाद लौट गयी है। राजस्वा कर्मचारी की अरेस्टिंग के बाद तोपचांची सीओ ऑफिस में हड़कंप मच गया है। कर्मचारी ऑफिस छोड़ बाहर निकल गये। नेशनल हाईवे पर जमीन अधिग्रहण से संबंधित रिपोर्ट धनबाद भू-अर्जन कार्यालय को सौंपने के मामले में राजस्व कर्मचारी को घूस लेते पकड़ा गया है।
एसीबी डीएसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि तोपचांची ब्लॉक के सिंहडीह निवासी शरद कुमार महतो की कंपलेन पर राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार सिन्हा को पांच हज़ार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ अरेस्ट किया गया है। नेशनल हाईवे पर शरद कुमार महतो की जमीन अधिग्रहित की जा रही थी। इस मामले में धनबाद भू-अर्जन कार्यालय से जमीन संबंधित रिपोर्ट की मांग की गई थी। रिपोर्ट सौंपने के एवज में राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार सिन्हा 10 हज़ार रूपये की मांग कर रहे थे।
शरद कुमार ने राजस्व कर्मचारी द्वारा घूस मांगने की कंपलेन एसीबी धनबाद ऑफिस में की गयी। एसीबी टीम की सत्यापन में राजस्व कर्मचारी व घूस मांगने का आरोप सही पाया गया। मामले में एसीबी पुलिस स्टेशन में पीसी एक्ट में एफआइआर दर्ज किया गया। इसके बाद एसीबी की टीम की टीम आज घूसखोर राजस्व कर्मचारी रंगेहाथ अरेस्ट कर ली।