धनबाद में अपराधियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन: जेल से छूटे 3400 अपराधियों का 15 दिन में होगा सत्यापन

धनबाद में जेल से रिहा 3400 अपराधियों का 15 दिनों में नये सिरे से सत्यापन होगा। SSP प्रभात कुमार ने आर्म्स एक्ट और संपत्तिमूलक अपराधियों पर कड़ी निगरानी व पैसे लेकर जमानतदार बनने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

धनबाद में अपराधियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन: जेल से छूटे 3400 अपराधियों का 15 दिन में होगा सत्यापन
पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक।
  • 15 दिनों में हर हाल में रिपोर्ट, SSP प्रभात कुमार का सख्त अल्टीमेटम
  •  आर्म्स एक्ट और संपत्तिमूलक अपराधियों पर विशेष निगरानी
  •  पैसे लेकर जमानतदार बनने वालों पर भी चलेगा कानून का डंडा

धनबाद। जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए धनबाद पुलिस ने बड़ा और सख्त कदम उठाया है। बीते पांच वर्षों में जेल से रिहा हुए 3400 अपराधियों का नए सिरे से सत्यापन कराया जाएगा। यह प्रक्रिया 15 दिनों के भीतर पूरी कर रिपोर्ट सौंपना अनिवार्य कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: धनबाद : झाड़ूडीह गोलीकांड मामले में दो एफआइआर दर्ज, देवेंद्र सिंह के घर से 17 कारतूस बरामद

यह निर्देश वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक में ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव समेत जिले के सभी डीएसपी, एसडीपीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे।

 3400 अपराधी रिहा, 1450 आर्म्स एक्ट से जुड़े

बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच वर्षों में जेल से रिहा हुए 3400 अपराधियों में से—

1450 अभियुक्त आर्म्स एक्ट के मामलों से जुड़े रहे

1950 अभियुक्त संपत्तिमूलक अपराधों (चोरी, लूट, डकैती) में शामिल रहे

एसएसपी प्रभात कुमार ने इन आंकड़ों को गंभीर बताते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इन अपराधियों का भौतिक सत्यापन करें और यह सुनिश्चित करें कि वे कहां रह रहे हैं तथा उनकी वर्तमान गतिविधियां क्या हैं।

हर दिन होगी मॉनिटरिंग, लापरवाही नहीं चलेगी

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि सत्यापन अभियान की दैनिक समीक्षा सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी करेंगे, ताकि किसी भी स्तर पर कोताही न हो। 15 दिन के भीतर रिपोर्ट नहीं देने वाले थानों पर सख्त कार्रवाई तय मानी जाएगी।

 जमानत पर छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर

सत्यापन के बाद जमानत पर रिहा अपराधियों की लगातार निगरानी की जायेगी। यदि कोई भी अपराधी दोबारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही आवश्यकतानुसार प्रिवेंटिव एक्शन भी लिया जायेगा।

पैसे लेकर जमानतदार बनने वालों पर भी शिकंजा

बैठक में जमानतदारों की संदिग्ध भूमिका पर भी गंभीर चिंता जताई गई। एसएसपी ने बताया कि शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोग पैसों के लालच में पेशेवर जमानतदार बन रहे हैं, जो कानूनन गंभीर अपराध है। उन्होंने आदेश दिया कि ऐसे जमानतदारों के रिकॉर्ड की गहन जांच की जाए। यदि जांच में यह साबित होता है कि किसी ने पैसे लेकर जमानत कराई है, तो उसके खिलाफ भी कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।

आम नागरिकों को SSP की चेतावनी

एसएसपी प्रभात कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पैसों के लालच में जमानतदार बनना खतरनाक और कानूनी जोखिम भरा है। भविष्य में इससे गंभीर कानूनी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं।

 जनवरी के अपराधों की भी समीक्षा

बैठक में जनवरी माह में अब तक हुई चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं की भी समीक्षा की गई। लंबित मामलों की जांच, आरोपियों की गिरफ्तारी और चार्जशीट की प्रगति पर चर्चा करते हुए एसएसपी ने सभी अधिकारियों को अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।