Gangs of Wasseypur: दुबई से प्रिंस खान की खुलेआम धमकी – “वासेपुर में होगा नरसंहार”, मामा फहीम खान को मारने की दी चेतावनी
दुबई में बैठे वासेपुर के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर मामा फहीम खान और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। वीडियो वायरल, धनबाद पुलिस ने नेटवर्क ध्वस्त करने का दावा किया।
- दुबई से जारी किया धमकी भरा वीडियो
- सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर एक बार फिर सुर्खियों में है। दुबई में बैठकर वसूली का नेटवर्क चला रहे वासेपुर के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने ही मामा, घाघीडीह जेल में बंद कुख्यात फहीम खान और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। वीडियो के सामने आते ही धनबाद से लेकर झारखंड की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में फिर हिंदू की हत्या: पेट्रोल पंप कर्मी रिपन साहा को SUV से कुचल डाला, आरोपी गिरफ्तार
वीडियो में प्रिंस खान यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “वासेपुर में नरसंहार होगा”, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे गैंगवार की खुली चेतावनी के तौर पर देख रहे हैं।
“दुबई में बैठा हूं, पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी” – खुलेआम कानून को चुनौती
वायरल वीडियो में प्रिंस खान कई हथियार दिखाते हुए खुलेआम कहता है कि उसके पास आधुनिक हथियारों का जखीरा है। वह फहीम खान और उसके परिवार को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ने की धमकी देता है। इतना ही नहीं, वह यह भी दावा करता है कि “पुलिस उसका कुछ नहीं कर पाएगी, क्योंकि वह दुबई में बैठा है।” वीडियो में वह यह तक कहता है कि यदि कभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया तो वह खुद को गोली मार लेगा, लेकिन अपने दुश्मनों को जिंदा नहीं छोड़ेगा। इस बयान को सीधे तौर पर कानून-व्यवस्था के लिए खुली चुनौती माना जा रहा है।
जिशान कादरी के नाम पर भी डायलॉगबाजी, पारिवारिक विवाद बना गैंगवार
वीडियो में प्रिंस खान लगातार डायलॉगबाजी करता नजर आ रहा है। वह न सिर्फ फहीम खान को निशाने पर लेता है, बल्कि वासेपुर के चर्चित चेहरे जिशान कादरी के परिवार पर टिप्पणी करने वालों को भी धमकियां देता सुनाई देता है। बताया जा रहा है कि फहीम खान और उसके भांजे प्रिंस खान के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है। यही विवाद अब खुले गैंगवार की शक्ल लेता दिख रहा है। प्रिंस द्वारा जारी यह वीडियो उसी दुश्मनी की ताजा कड़ी माना जा रहा है।
पुलिस का दावा – प्रिंस खान का नेटवर्क किया जा रहा ध्वस्त
मामले को लेकर धनबाद पुलिस का कहना है कि इस तरह के धमकी भरे वीडियो पहले भी सामने आते रहे हैं और इससे पुलिस की कार्रवाई पर कोई असर नहीं पड़ता। पुलिस अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि प्रिंस खान के पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, प्रिंस खान के गुर्गों, फंडिंग चैनल और वसूली नेटवर्क पर शिकंजा कसा जा रहा है। कई ठिकानों पर पहले ही छापेमारी हो चुकी है और आगे भी अभियान जारी रहेगा।
वासेपुर में दहशत, आम लोग सहमे
प्रिंस खान की धमकी के बाद वासेपुर और धनबाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग आशंका जता रहे हैं कि अगर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो यह पारिवारिक विवाद बड़े गैंगवार में बदल सकता है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और प्रिंस खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज करने की बात कह रही है।






