धनबाद: डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी के खिलाफ AICC मेंबर संतोष सिंह ने डीजीएमएस को ज्ञापन सौंपा

AICC मेंबर, इंटक एंव फेडरेशन के सचिव संतोष कुमार सिंह के लीडरशीप में एक डेलीगेशन सोमवार को डीजीएमएस के डिप्टी डीजी एम के मालवीय से मिला। डीजीएमएस को बीसीसीएल की राजापुर में काम  कर रही डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी के खिलाफ कंपलेन दर्ज करवाते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया। 

धनबाद: डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी के खिलाफ AICC मेंबर संतोष सिंह ने डीजीएमएस को ज्ञापन सौंपा

धनबाद। AICC मेंबर, इंटक एंव फेडरेशन के सचिव संतोष कुमार सिंह के लीडरशीप में एक डेलीगेशन सोमवार को डीजीएमएस के डिप्टी डीजी एम के मालवीय से मिला। डीजीएमएस को बीसीसीएल की राजापुर में काम  कर रही डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी के खिलाफ कंपलेन दर्ज करवाते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया। 

संतोष ने कहा कि डेको आउटसोर्सिंग NIT एंव DGMS के गाइड लाइन के विरूद्ध काम कर रही है। ओबी डंपिंग और ब्लास्टिंग मे नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है। राजापुर आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट मे ओबी डंपिंग का हाईट निर्धारित मापदंड से दोगुना है। ओबी डंपिंग के दौरान ग्रेडिंयट स्लोप का पालन भी नही किया जा रहा है।इससे कभी भी ललमटीया जैसा दुर्घटना घटने की आशंका है। नियमानुसार ब्लास्टिंग का कार्य बीसीसीएल के अफसरों को करना चाहिए। आउटसोर्सिंग के कंपनी के अनट्रेंड लोग ब्लास्टिंग कर रहे जो भारी मात्रा मे विस्फोटक पदार्थ का उपयोग कर रहे है।इससे स्थानीय रजवार बस्ती ही नही पुरा झरिया शहर दहल उठता है। श्री सिंह ने कहा कोई भी दुर्घटना घटती है उसकी जवाबदेह बीसीसीएल,डीजीएमएस और आउटसोर्सिंग कम्पनी होगी। पत्र मे यह भी याद दिलाई गई है दिनांक 9/11/2018 को इसी आउटसोर्सिंग कम्पनी के कार्य स्थल पर खान दुर्घटना मे तीन मजदूर दब कर मर गये थे। 

श्री सिंह ने कहा कि डीजीएमएस अपने गाइडलाइंस पर आउटसोर्सिंग कार्य करवाने का काम करे अन्यथा हम 29 अगस्त 20 जीएम ऑफिस का घेराव के बाद डीजीएमएस कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जायेंगें। एन आइ टी के तहत काम नही होगा तो हम आन्दोलन को और तेज करेंगे। झरिया की हालात बद से बदतर हो गई है।कोरोना_वायरस से बाद मे मरेगे प्रदुषण और बारूद के विस्फोट से पहले जनता मर रही है।

श्री सिंह ने कहा स्थानीय बेरोजगार नौजवान को नियोजन भी नही दिया गया है। रंगदार अपराधी को आउटसोर्सिंग का संरक्षक बना दिया गया है जो आउटसोर्सिंग कम्पनी के तरफ से बेरोजगारो को भगाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होने कहा हम संघर्ष के बल पर जन आन्दोलन खड़ा कर रहे है। यहा से दिल्ली तक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लडेगें।डेलीगेशन में  संतोष कुमार सिंह, मनोज सिंह, फ़्रेंडस ऑफ संतोष सिंह के नेता सूरज वर्मा, संजय महतो,मेघु यादव समेत अन्य थे।