धनबाद: बीसीसीएल के डीटी संजय सिंह ने किया पदभार ग्रहण
बीसीसीएल के डीटी (पीपी) के रूप में शनिवार को संजय सिंह ने आज पदभार ग्रहण किया। बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता एवं डीटी चंचल गोस्वामी ने श्री कुमार का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। श्री सिंह इस पद पर 30 जून 2023 तक बने रहेंगे।
धनबाद। बीसीसीएल के डीटी (पीपी) के रूप में शनिवार को संजय सिंह ने आज पदभार ग्रहण किया। बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता एवं डीटी चंचल गोस्वामी ने श्री कुमार का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। श्री सिंह इस पद पर 30 जून 2023 तक बने रहेंगे।
अफ्रीका में फंसे झारखंड के 33 श्रमिकों में सात लौटे, सीएम हेमंत सोरेन की पहल ने करायी वतन वापसी
श्री संजय कुमार सिंह ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) के रूप में दिनांक 05.02.2022 को पदभार ग्रहण किया। श्री समीरन दत्ता, अध्यक्ष-सह–प्रबंध निदेशक एंव श्री चंचल गोस्वामी, निदेशक (तकनीकी/संचालन) ने श्री सिंह को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। pic.twitter.com/yamdhDcRWS
— Bharat Coking Coal Limited (@BCCLofficial) February 5, 2022
इससे पहले श्री सिंह सीसीएल, रांची में जीएम (माइनिंग) के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई आइएसएम, धनबाद से 1986 में पूरी की है। उन्होने 12वी की एग्जामवर्ष 1980 मे संत फ्रासिस स्कूल लखनऊ से पूरी की है। उन्होंने कोयला उद्योग में विभिन्न पदों पर पूरी क्षमताओ के साथ अपनी सेवाएं दीं है।
बीसीसीएल के डीटी चंचल गोस्वामी 28 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। संजय सिंह की पढ़ाई धनबाद से ही हुई है। डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ से इंटर करने क के बाद आइएसएम से बीटेक किया है। इसके बाद 1986 में बाद कोल इंडिया में ज्वाइन किया। सीसीएल के अरगडा में पहली पोस्टिंग थी। वर्ष 2003 से 2021 तक ईसीएल के विभिन्न एरिया में पोस्टेड। संजय सिंह पिता आइपी सिंह धनबाद रेल डिवीजन के एडीआरएम थे।