धनबाद: बीजेपी के सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो को एयर लिफ्ट कर भेजा गया हैदराबाद, स्थिति गंभीर
कोरोना संक्रमित बीजेपी के सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो की स्थिति गंभीर है।उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर शनिवार को धनबाद से हैदराबाद हॉस्पीटल में भेजा गया।
धनबाद। कोरोना संक्रमित बीजेपी के सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो की स्थिति गंभीर है।उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर शनिवार को धनबाद से हैदराबाद हॉस्पीटल में भेजा गया।
एयर लिफ्ट करवाने में झारखंड हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने मदद की। कोरोना संक्रमित होने के बाद 12 अप्रैल को उन्हें एशियन जालान हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। इस दौरान उनका आक्सीजन लेबल काफी नीचे आ गया। फेफड़े में भी संक्रमण की शिकायत है।
आक्सीजन लेबल नीचे
कोरोना संक्रमित होने के बाद एमएल का इलाज चल रहा है। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। लेकिन आक्सीजन लेबर सामान्य से नीचे है। इसे देखते हुए डॉक्टरों ने बाहर ले जाने की सलाह दी है। फेफड़े में संक्रमण है। एमएलए इंद्रजीत महतो को शनिवार को एंबुलेंस से जालान हॉस्पीटल से बोकारो के लिए रवाना किया गया है। बोकारो हवाईअड्डा पर एयर एंबुलेंस बुलाया गया है। बोकारो से एमएलए को एयर लिफ्ट किया गया।
कुछ देर के लिए मासम बना बाधक
इंद्रजीत महतो को एयर लिफ्ट कर हैदराबाद ले जाने में मौसम थोड़ी देर के लिए बाधक बना। इंद्रजीत महतो को बोकारो हवाई अड्डा पर रोक कर रखा गया था। वह एंबुलेंस में बैठकर मौसम साफ होने का इंतजार करते रहे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मौसम खराब होने की वजह से एंबुलेंस के उड़ान भरने में फिलहाल अक्षमता जताई। मौसम साफ होने के बाद एयर एंबुलेंस ने उड़ान भरा।
एमएलए के साथ उनकी पत्नी, बेटी और बेटे भी हैदराबाद गए। मौके पर धनबाद एमएलए राज सिन्हा, बीजेपी धनबाद जिला उपाध्यक्ष संजय झा, बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। एमएलए ऑक्सीजन मास्क लगाए हुए हैं और कार्यकर्ताओं व नेताओं का एंबुलेंस के अंदर से अभिवादन किया।