धनबाद: फुलारीटांड़ खटाल में बीजेपी व जेएमएम समर्थकों में वर्चस्व की लड़ाई, 25 राउंड फायरिंग

मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के फुलारीटांड़ खटाल में मंगलवार की शाम बीजेपी व जेएमएम समर्थकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में हिंसक झड़प हुई। इस दौरान पत्थरबाजी के साथ-साथ जमकर लाठी,डंडा और गोलियां चलीं।

धनबाद: फुलारीटांड़ खटाल में बीजेपी व जेएमएम समर्थकों में वर्चस्व की लड़ाई, 25 राउंड फायरिंग
  • महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी
  •  जमकर चले लाठी-डंडे, पथराव
  • फायरिंग से दहला मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के फुलारीटांड़ खटाल की घटना
  • बीजेपी के सुरेंद्र यादव व जेएमएम के कारू यादव के बीच विवाद

धनबाद। मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के फुलारीटांड़ खटाल में मंगलवार की शाम बीजेपी व जेएमएम समर्थकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में हिंसक झड़प हुई। इस दौरान पत्थरबाजी के साथ-साथ जमकर लाठी,डंडा और गोलियां चलीं। झड़प में एक महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस का कहना है कि बीजेपी के सुरेंद्र यादव और जेएमएम के कारू यादव के परिजनों और समर्थकों में झड़प हुई है।

दो जख्मी को पुलिस ने पहुंचाया हॉस्पीटल
लोकल लोगों का कहना है कि शाम लगभग छह बजे अचानक गोली फायरिंग होने लगी। लगातार 25 से अधिक हवाई फायरिंग की गयी। लगभग एक घंटे तक खटाल में फायरिंग की आवाज गूंजती रही। भय से  इलाके के लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये। सूचना मिलते ही मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उपद्रवियों की संख्या ज्यादा होने व पुलिस बल कम होने के कारण पुलिस बैरंग लौट गयी। मामले की जानकारी सीनीयर पुलिस अफसरों को दी गयी। लगभग पौने घंटे बाद मधुबन पुलिस के साथ बाघमारा पुलिस अनुमंडल के बाघमारा, बरोरा, महुदा, सोनारडीह, धर्माबांध, कतरास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू के नेतृत्व में पुलिस टीम खटाल में पहुंची।

 एक भी उपद्रवियों को नहीं खोज सकी आधा दर्जन थानों की पुलिस 

पुलिस ने जख्मी केलू यादव और उनकी बेटी कुशु देवी को पुलिस ने इलाज के लिए कतरास के प्राइवेट हॉस्पीटल में पहुंचा दिया। पुलिस मौके से तीन खोखा बरामद की है। पुरानी रंजिश व दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच पूर्व में पिस्टल लिये फोटो वायरल होने के विवाद से आज की घटना को जोड़कर देखा जा रहा है।.एसडीपीओ के नेतृत्व पुलिस बल खटाल में घुसा तो उपद्रवी जंगल  की ओर भाग गये। पुलिस फुलारीटांड़ जंगल में खोजबीन की लेकिन कोई नहीं मिला। पुलिस टीम आशाकोठी खटाल भी पहुंची लेकिन वहां भी कोई उपद्रवी नहीं मिले।

पुरानी रंजिश 

फुलारीटांड़ शिव मंदिर के पास झामुमो समर्थक की स्कॉर्पियो खड़ी थी। वहां पुरानी रंजिश को लेकर बीजेपी समर्थक के परिजनों ने स्कॉर्पियो पर का शीशा फोड़ दिया। दोनों गुट के बीच कहा-सुनी होने लगी।गाली-गलौज होते-होते फुलारीटांड़ खटाल में दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गयी। खटाल में भगदड़ मच गयी। पथराव भी शुरू हो गया।बताया जाता है कि छह जनवरी को बीजेपी व जेएमएम समर्थकों के बीच खरखरी में हुई बमबाजी व गोलीकांड को लेकर पुलिस में एक-दूसरे के खिलाफ कंपलेन की गयी थी। इसको लेकर आठ जनवरी को फुलारीटांड़ आशाकोठी खटाल में बीजेपी व जेएमएम समर्थकों में मारपीट हुई थी। इसमें दोनों पक्ष से एक महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे। नौ जनवरी को झामुमो समर्थक फुलारीटांड़ बेनीडीह क्वार्टर निवासी राजेश यादव का पिस्टल लिये फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद 10 जनवरी को बीजेपी समर्थक फुलारीटांड़ खटाल निवासी गोलू यादव का भी पिस्टल लिये फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद से ही दोनों गुटों में टेंशन चल रही थी।