धनबाद: बीजेपी एक्स एमएलए संजीव सिंह ने दुमका सेंट्रल जेल शिफ्टिंग के फैसले को कोर्ट में दी चुनौती

झरिया के एक्स बीजेपी एमएलए संजीव सिंह ने धनबाद जेल से दुमका जेल शिफ्ट किये  जाने के प्रशासनिक फैसले को कोर्ट में चुनौती है। संजीव सिंह की ओर से सोमवार को उनके एडवोकेट ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

धनबाद: बीजेपी एक्स एमएलए संजीव सिंह ने दुमका सेंट्रल जेल शिफ्टिंग के फैसले को कोर्ट में दी चुनौती
  • पुन: धनबाद जेल ट्रांसफर करने व जेल सुपरिटेंडेंट पर कार्रवाई की मांग
  • सुप्रीम कोर्ट व झारखंड हाइकोर्ट के आदेश का बताया उल्लंघन
  • बाहर इलाज करानेवाली याचिका समेत तीनों याचिका पर सुनवाई आज
  •  नीरज सिंह समेत चार लोगों की मर्डर का है आरोप

धनबाद। झरिया के एक्स बीजेपी एमएलए संजीव सिंह ने धनबाद जेल से दुमका जेल शिफ्ट किये  जाने के प्रशासनिक फैसले को कोर्ट में चुनौती है। संजीव सिंह की ओर से सोमवार को उनके एडवोकेट मो जावेद ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
अपने चचेरे भाई एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की मर्डर के आरोप में 45 माह से ज्यादा समय से जेल में बंद झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह ने सोमवार को कोर्ट में दो अलग-अलग आवेदन दाखिल किया। संजीव सिंह ने कोर्ट को आवेदन देकर वापस धनबाद जेल शिफ्ट करने तथा जेल सुपरिंटेंडेंट को शोकॉज जारी करने की प्रार्थना की। इस आवेदन पर मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है।

धनबाद जेल प्रशासन की ओर से सोमवार को कोर्ट में आवेदन देकर सूचित किया गया कि प्रशासनिक कारणों से लेकर जेल आईजी के आदेश पर संजीव सिंह को दुमका जेल ट्रांसफर किया गया है। जेल प्रशासन की ओर से जेल आईजी की ओर से जारी लेटर का हवाला देते हुए कहा गया कि 20 फरवरी को धनबाद एसएसपी द्वारा लिखे गये पत्र के आलोक में संजीव सिंह को दुमका जेल शिफ्ट किया गया है।

कोर्ट में ट्रायल में बचाव बचाव पक्ष को बाधा डालने की कोशिश

संजीव सिंह को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को ही धनबाद जेल से दुमका सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संजीव सिंह को धनबाद कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया था। संजीव सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट को दिये गये  आवेदन में कहा है कि विचाराधीन बंदी को धनबाद जेल से दुमका जेल शिफ्ट करना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना है। जेल प्रशासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी उल्लंघन किया गया है। कोर्ट द्वारा संजीव सिंह को पूर्व में रांची स्थित होटवार जेल से धनबाद वापस बुलाया गया था, उस आदेश का भी उल्लंघन किया गया है।आवेदन में यह भी कहा गया है कि विचाराधीन बंदी के खिलाफ अभियोजन पक्ष द्वारा गवाही प्रस्तुत की जा रही है। बचाव पक्ष अपने मुवक्किल से प्रति परीक्षण के दौरान कोई बातचीत नहीं कर सकेंगे। इसलिए संजीव सिंह को वापस धनबाद जेल लाने का आदेश दिया जाए।

संजीव ने अपने खर्च पर बाहर भेजकर बेहतर इलाज की सुविधा मांगी
एक्स एमएलए संजीव सिंह ने सोमवार को बंदी आवेदन पत्र भेजकर कोर्ट से हायर मेडकल इंस्टीच्युट में अपने खर्च पर इलाज करवाने की इजाजत मांगी। जेल सुपरिंटेंडेंट के माध्यम से भेजे गये बंदी आवेदन पत्र में संजीव सिंह की ओर से कहा गया है कि उनकी तबीयत लगातार खराब रह रही है, जिसका इलाज समय-समय पर मंडल कारा धनबाद एवं पीएमसीएच में होता है। कुछ दिनों से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है। वह तरह-तरह की बीमारियों से घिरते जा रहे हैं। उनका सही ढंग से इलाज नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कोर्ट से हायर मेडिकल इंस्टीच्युट में अपने खर्च पर इलाज करवाने की इजाजत देने की प्रार्थना की है। इससे पूर्व संजीव सिंह की ओर से उनके एडवोकेट ने कोर्ट को आवेदन देकर संजीव की बेहतर इलाज कराने की प्रार्थना कोर्ट से की थी।