धनबाद: पाथरडीह में बीजेपी लीडर की MLA के बॉडीगार्ड द्वारा पिटाई मामले ने पकड़ा तूल, दोनों ओर से FIR दर्ज
पाथरडीह के सुतुकडीह मिडिल स्कूल में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिह के बॉडीगार्ड द्वारा बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष साथन महतो को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में सुदामडीह पुलिस स्टेशन में दोनों ओर से एफआइआर दर्ज की गयी है।
- साधन महतो ने डीसीव एसएसपी से की कंपलेन
- मामले की जांच सिटी एसपी करेंगे
- बीजेपी ने दी आंदोलन की चेतावनी
धनबाद। पाथरडीह के सुतुकडीह मिडिल स्कूल में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिह के बॉडीगार्ड द्वारा बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष साथन महतो को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में सुदामडीह पुलिस स्टेशन में दोनों ओर से एफआइआर दर्ज की गयी है।
बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह ने पटना में की राजनेताओं से मुलाकात
बीजेपी लीडर साधन महतो ने झरिया एमएलए के दो बॉडीगार्ड के अलावे पूर्व पार्षद सुमित सुपकार व गौरी शंकर रवानी के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज व महिलाओं से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं झरिया सीओ प्रमेश कुमार कुशवाहा ने नशे में धुत्त अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने की कंपलेन की है। दोनों ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद सुदामडीह पुलिस ने एफअइआप दर्ज कर लिया है। एएसआइ शैलेश कुमार को केस का आइओ बनाया गया है।
सुदामडीह न्यू माइनस कालोनी निवासी शुभंकर महतो उर्फ साधन महतो ने कंपलेन में कहा है कि धनबाद डीसी के निर्देश पर सुबह 10 बजे झरिया सीओ के देखरेख में सुतुकडीह मध्य विद्यालय में एक जनता दरबार लगाया गया था। वह ग्रामीणो के साथ ग्रामीण की समस्या का एक आवेदन पत्र डीसी महोदय के नाम से सीओ को दे रहे थे। तभी सुमित सुपकार, गौरी शंकर रवानी ने आवेदन को देने से मना किया। कहा की तुमलोग यहां से जाओं यह जनता दरबार तुमलोगो के लिए नही है। इसी दौरान झरिया एमएलए के इशारे पर उनके दो बॉडीगार्ड आकर मारपीट, गाली गलौज व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे।धक्का देकर स्कूल परिसर से बाहर कर दिए। बॉडीगार्ड का नाम मालुम नही है। जिन महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया उनमें समरी देवी, नमिता देवी, अनिता देवी, गुडिया देवी, सुनिता देवी, रेखा धीवर व ग्रामीण व्यक्ति में श्रवण कुमार, सुरज यादव, राहुल राय हैं। श्री महतो के आवेदन पर सुदामडीह पुलिस ने थाना कांड संख्या 65/ 2021, दिनांक 10/12/2021 धारा 341/ 323/ 504/ 506/ 34 भादवि के तहत एफआइआर पूर्व पार्षद सुमित सुपकार, गौरीशंकर रवानी व दो बॉडीगार्ड के विरुद्ध अंकित किया गया है।
वहीं झरिया सीओ (झाप्रसे) प्रमेश कुशवाहा ने कहा है कि वार्ड संख्या 51 अंतर्गत मध्य विद्यालय सुतुकडीह मे आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आमजनो की समस्या का निराकरण हेतु आयोजित शिविर के दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा शराब के नशे मे सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को भंग करने व विधि व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई है। अतः स्थानिय जांच, स्थानीय पूछताछ कर दोषी व्यक्तियो के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने हेतु दोषियों को चिन्हित करते हुये आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। सीओ प्रमेश कुशवाहा के लिखित शिकायत पर सुदामडीह थाना कांड संख्या 66/2021 दिनांक 10/12/2021 धारा 353/34 भादवि के तहत अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
मामले की जांच सिटी एसपी करेंगे: SSP
सुतुकडीह मिडिल स्कूल में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में एमएलए के बॉडीगार्ड द्वारा एक लप्पड़ थप्पड़ किए जाने की घटना की जांच सिटी एसपी करेंगे। एसएसपी ने जांच का आदेश दे दिया है।एसएसपी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने लिखित शिकायत दिया है। शिकायत पत्र मिलने के बाद इस प्रकरण की जांच की जिम्मेवारी सिटी एसपी आर राम कुमार को दी गयी है।