धनबाद: हिंदू नववर्ष का शुभारंभ, भव्य शोभायात्रा निकाली गयी
चैत्रशुक्ल प्रतिपदा के साथ शनिवार को हिंदू नववर्ष का शुभारंभ हो गया। विक्रम संवत 2079 के पहले दिन बीजेपी लीडर रमा सिन्हा के नेतृत्व में किशोरी विकास व आरोग्य भारती संस्थाभ से जुड़ी महिलाओं व स्कूली बच्चियों ने रणधीर वर्मा चौक से खड़ेश्वरी मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली।
धनबाद। चैत्रशुक्ल प्रतिपदा के साथ शनिवार को हिंदू नववर्ष का शुभारंभ हो गया। विक्रम संवत 2079 के पहले दिन बीजेपी लीडर रमा सिन्हा के नेतृत्व में किशोरी विकास व आरोग्य भारती संस्थाभ से जुड़ी महिलाओं व स्कूली बच्चियों ने रणधीर वर्मा चौक से खड़ेश्वरी मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली।
झारखंड: सीता सोरेन की स्टीफन मरांडी को चेतावनी, अपनी हद में रहें, JMM में विवाद गहराया
शोभायात्रा में अपने हाथों भगवा ध्वज व हिंदू नववर्ष का बैनर लिए बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां शामिल हुईं। खड़ेश्वरी मंदिर में सभी ने भारत माता व मां भगवती को नमन कर मंगला आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इसमें में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। महिलाओं ने कहा कि अपने बच्चों को भारतीय सभ्यता, संस्कृति व संस्कार बताना जरूरी है। हमें अंग्रेजी कल्चर के बजाय अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। कहा कि विक्रम संवत कैलेंडर अंग्रेजी कैलेंडर से 57 साल आगे है।
आरएसएस कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमें नहीं भूलना चाहिए कि हिंदुस्तान हमेशा से विश्व गुरु रहा है। आज हर भारतीय को अपने हिंदू नववर्ष को शान से मनाना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमा सिन्हा, जयप्रकाश नारायण सिंह, अरुण राय, सत्यम राय, नागेंद्र राय, मधु सिन्हा, नीतू सिंह कौशल्या, पूजा प्रियदर्शनी, विभा सिंह, संतोषी आनंद, निताई दास, डीएस चौबे, रवि श्रीवास्तव, प्रमोद लाला, विनीता सिंह, सीसीडब्ल्यू मध्य विद्यालय की बच्चियां, बापूनगर आंगनबाड़ी केंद्र की बच्चियां एवं सैकड़ों महिलाएं एव पुरुष शामिल थे।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरूआत
हिंदू नववर्ष का प्रारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है। हिंदू नववर्ष को विक्रम संवत या नव संवत्सर कहते हैं। कहा जाता है कि इसका प्रारंभ सम्राट विक्रमादित्य ने किया था। हिंदू नववर्ष को विक्रम संवत, नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा, उगाड़ी आदि नामों से भी जाना जाता है। इस बार चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि एक अप्रैल को दिन में 11:53 बजे से शुरू हुई है और इसका समापन दो अप्रैल को दिन में 11:58 बजे हुआ। ऐसे में सूर्योदय के आधार पर तिथि की गणना होती है। इस प्रकार हिंदू नववर्ष का पहला दिन इस वर्ष दो अप्रैल है।
उल्लेखनीय कि एक विक्रम संवत में 12 माह होते हैं। 30 दिनों का एक माह होता है और सात दिनों का एक सप्ताह होता है। इस कैलेंडर में तिथि की गणना होती है। इसी विक्रम संवत कैलेंडर को आधार मानकर अन्य धर्म के लोगों ने अपने कैलेंडर बनाए। विक्रम संवत की प्रत्येक तिथि यानी दिन की गणना सूर्योदय को आधार मानकर की जाती है। हिंदू कैलेंडर का हर दिन सूर्योदय से शुरू होता है और अगले सूर्योदय तक मान्य होता है।