धनबाद : बाइक सवार क्रिमिनलों ने क्लिनिलैब पर किया फायरिंग, रंगदारी के लिए घटना को दिया अंजाम
कोयला राजधानी धनबाद में रंगदारी के लिए फिर गोलीबारी की गयी है। क्रिमिनलों ने बीच टाउन में बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के नया बाजार स्थित क्लिनीलैब जांच घर को निशाना बनाया है। बाइक सवार क्रिमिनलों का दल क्लिनीलैब पर तीन राउंड फायरिंग कर भाग निकले।
- गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने ली जिम्मेवारी
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में रंगदारी के लिए फिर गोलीबारी की गयी है। क्रिमिनलों ने बीच टाउन में बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के नया बाजार स्थित क्लिनीलैब जांच घर को निशाना बनाया है। बाइक सवार क्रिमिनलों का दल क्लिनीलैब पर तीन राउंड फायरिंग कर भाग निकले।
यह भी पढ़ें:धनबाद: हीरापुर में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच लाख की शराब जब्त, संचालक अरेस्ट
बाइक सवार क्रिमिनलों द्वारा चलायी गयी गोली क्लिनीलैब के बाहर शीशे पर लगी है। इससे शीश टूटकर बिखर गया है। दोनों क्रिमिनल रांगाटांड़ की ओर से आए और गोली चलाते हुए सुभाष चौक की और भाग निकले।घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन के इंचार्ज सह पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन की। पुलिस ने मौके से खोखा बरामद किया है।
क्लिनीलैब पर गोली चलते ही मौके पर भगदड़ मच गई। जांच कराने आये पेसेंट और उनके परिजन भी इस घटना से भयभीत होकर बिना जांच कराये ही वहांसे निकल गये। कहा जा रहा है कि क्रिमिनलों ने फायरिंग कर क्लिनीलैब के संचालक को रंगदारी के लिए धमकाने का प्रयास किया है। क्लिनीलैब का सीसीटीवी कैमरा खराब होने के कारण क्रिमिनलों की पहचान नही हो सकी है।
गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने ली जिम्मेवारी
सोशल मीडिया पर मैसेज जारी कर गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने क्लिनीलैब पर फायरिंग की जिम्मेवारी ली है। मैसेज में लिखा गया है कि हम छोटे सरकार के शूटर मेजर हैं। क्लिलैब में जो घटना घटी है उसकी जिम्मेवारी लेते हैं। जो बॉस की बात नहीं मानेगा उसे मौत के घाट उतार दिया जायेगा।अगर वह घर में छिपकर बैठा है तो उसका परिवार वाला का खोपड़ी खोल देंगे।
क्लिनीलैब का सीसीटीवी खराब
फायरिंग की घटना के बाद बैंक मोड़ पुलिस ने क्लीनि लैब के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने की कोशिश की। वहां का सीसीटीवी खराब पड़ा था। पुलिस रोड के दूसरे किनारे पर स्थित सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाली है। गोली चलाने वाला शूटर हेलमेट पहने हुए था। किसी ने उसे ठीक से देखा नहीं था। फायरिंग की घटना शाम लगभग सवा छह बजे की है। उस समय रोड पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी थी।
पुलिस में की गयी कंपलेन
क्लीनिलैब के संचालक डा. समीरन बनर्जी ने बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में घटना के संबंध लिखित कंपलेन किया है। उन्होंने कहा उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।उनसे किसी के द्वारा रंगदारी नहीं मांगी गई थी। घटना के समय वह लैब के अंदर काम कर रहे थे। गोली किसने चलाई, क्यों चलाई, उन्हें मालूम नहीं है।
पुलिस लम्बे समय से है प्रिंस की तलाश
बैंक मोड़ पुलिस प्रिंस खान तथा उसके भाई गोपी खान को काफी दिनों से तलाश कर रही है। दोनों फरार हैं। नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी नन्हें मर्डर केस में प्रिंस खान, गोपी खान समेत कई आरोपितों की तलाश है। इससे पूर्व रंगदारी के एक केस में प्रिंस खान के घर की पुलिस कुर्की भी कर चुकी है।