Shahbaz Siddiqui murder case:पुलिस की कार्यशैली से आक्रोश, विरोध में 27 दिसंबर को कैंडल मार्च
बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के नया बाजार भट्टा मोहल्ला निवासी मृतक शाहबाज सिद्दीकी उर्फ बबलू (35 वर्ष) मर्डर केस से पुलिस की कार्यशैली से पीड़ित परिजन व लोगों में आक्रोश है। पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट लोगों ने रविवार को नया बाजार में बैठक की। बैठक में फैसला लिया कि 27 दिसंबर की शाम चार बजे कैंडल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज कराया जायेगा।
धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के नया बाजार भट्टा मोहल्ला निवासी मृतक शाहबाज सिद्दीकी उर्फ बबलू (35 वर्ष) मर्डर केस से पुलिस की कार्यशैली से पीड़ित परिजन व लोगों में आक्रोश है। पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट लोगों ने रविवार को नया बाजार में बैठक की। बैठक में फैसला लिया कि 27 दिसंबर की शाम चार बजे कैंडल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज कराया जायेगा।
यह भी पढ़ें:धनबाद : बाइक सवार क्रिमिनलों ने क्लिनिलैब पर किया फायरिंग, रंगदारी के लिए घटना को दिया अंजाम
लोगों ने कहा कि कैंडल मार्च के बावजूद अगर शीघ्र और निष्पक्ष पुलिसिया कार्रवाई नहीं होती है तो रणधीर वर्मा चौक पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का भी आयोजन किया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया की जब तक इस मर्डर केस का सही खुलासा नहीं होता और पुलिस दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही नहीं करती तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा। लोगों ने कहा कि हर हाल मे पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलना चाहिये।
बैठक में मुख्य रूप से सिकंदर आजम, शमशेर आलम, आसिफ रजा साहेब, आमिर हाशमी, आफताब खान, कैश खान, इरशाद आलम, कैसर साहब, लड्डू खान, शैफ आलम, शाहबाज आलम, जाकिर हुसैन, आमिर नदीम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
शराब पार्टी के दौरान गोली चलने से हुई थी शाहबाज सिद्दीकी उर्फ बबलू की मौत
नया बाजार भट्ठा मोहल्ला निवासी कोल बिजनसमैन शाहबाज सिद्दीकी उर्फ बबलू 11 दिसंबर की रात विकास नगर में स्कॉर्पियो (जेएच 10 बीजे 3098) में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। इस दौरान पिस्टल से गोली चल गयी जो बबलू की लगी। इससे उनकी मौत हो गयी। इस मामले में आरोपिच केंदुआडीह काली मंदिर निवासी अनिल यादव ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था। पुलिस उसे जेल भेज चुकी है। अनिल यादव ने पुलिस को बताया था वह रात में शाहबाज सिद्दीकी उर्फ बबलू के साथ शराब पार्टी कर रहे थे। बैंक मोड़ विकास नगर में वे लोग संतोष नामक युवक के स्कॉर्पियो (जेएच 10 बीजे 3098) में बैठे हुए थे। शाहबाज सिद्दीकी के पास एक अवैध पिस्टल था जो उसने अपनी कमर में खोंस रखी थी। वह ड्राइविंग सीट पर था। अनिल यादव पीछे गाड़ी में बैठा था। बबलू को को पिस्टल रखने से परेशानी हो रही थी। इसलिए उसने पिस्टल अनिल को दी और उसे कवर में रखने को कहा। इस दौरान अनिल से गोली चल गई और मृतक के कमर में जा धंसी। गोली लगने के बाद अनिल उसे सेंट्रल हॉस्पिटल लेकर गया। वहां डाक्टरों ने शाहबाज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अवैध पिस्टल व गाड़ी बरामद कर ली है। गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर गोली से छेद होने का निशान है। शादीशुदा बबलू के दो बच्चे भी हैं।
परिजन जता रहे हैं मर्डर की आशंका
नया बाजार भट्ठा मुहल्ला निवासी शाहबाज सिद्दीकी बैंक मोड़ विकास नगर निवासी जमीन कारोबारी पप्पू मंडल का पार्टनर था। घटना भी उसी के मुहल्ले विकास नगर में घटी है। बबलू के घर वाले मानने को तैयार नहीं है कि रात में पप्पू मंडल उसके बेटे के साथ नहीं था। यही नहीं घर वालों ने बताया कि उसके कोल बिजनस में शाहबाज ने पप्पू को 25 लाख रुपये देकर रखा था। इस लालच में भी उसकी मर्डर की जा सकती है।