धनबाद: चैतूडीह केजरीवाल डेको आउटसोर्सिंग में बमबारी व फायरिंग, पुलिस की मौजूदगी में वारदात

कतरास पुलिस स्टेशन एरिया चैतूडीह केजरीवाल डेको आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर सोमवार को दो गुटों ने उत्पात मचाया। पुलिस की मौजूदगी मे बमबारी व फायरिंग की। में तनाव की स्थिति बनी हुई है।बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू, कतरास थानेदार रास बिहारी लाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की।

धनबाद: चैतूडीह केजरीवाल डेको आउटसोर्सिंग में बमबारी व फायरिंग, पुलिस की मौजूदगी में वारदात
  • वर्चस्व को लेकर कांग्रेस के दो गुट आमने सामने

धनबाद। कतरास पुलिस स्टेशन एरिया चैतूडीह केजरीवाल डेको आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर सोमवार को दो गुटों ने उत्पात मचाया। पुलिस की मौजूदगी मे बमबारी व फायरिंग की। में तनाव की स्थिति बनी हुई है।बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू, कतरास थानेदार रास बिहारी लाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की। आउटसोर्सिंग पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है।

दो जिंदा बम बरामद 
बताया जाता है कि कांग्रेस के शेख गुड़ु समर्थकों के साथ मांगों के लकर काम बन्द कराने पहुंचे थे। जलेश्वर महतो समर्थक रैयत काम चालू कराने की जिद पर अड़े हैं। दोनों ओर से गाली-गलौज व धक्का-मुक्की होते ही मारपीट शुरु हो गयी। गोलियों व बमों से इलाके थर्रा उठा। कम्पनी के कर्मियों के साथ मारपीट की गई। कर्मियों के मोबाइल फोन भी छीन लिये गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो जिंदा बम बरामद किया है। 

डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि यह किसी असामाजिक तत्व के द्वारा किया गया है। काम चालू कर दिया जायेगा।अभी तक इस आंदोलन और लड़ाई में किसी राजनीतिक पार्टी का नाम सामने नही आया है।

बताया जाता है कि कांग्रेस के इंटक के बैनर तले सुदामा गिरी, कमला कुमारी, शेख गुड्डू आउटसोर्सिंग कम्पनी का काम बंद कराने पहुंचे थे। पुलिस की मौजूदगी में  बमबाजी की घटना से मौके पर भगदड़ मच गया। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को कस्टडी मेमें लिया है। पांच बाइक जब्त किया गया है। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो रैयत समर्थक धनेशर कुम्हार ने बताया कि वे सभी स्थानीय रैयत हैं। वे लोग काम चालू कराने आये है। जलेश्वर महतो की अगुवाई में बीसीसीएल से वार्ता हुई है। कम्पनी चलेगी तभी सभी को नियोजन मिल सकेगा।

कम्पनी के कर्मी विक्की कुमार ने कहा कि आचनक कांग्रेस के कुछ लोग आये और काम बंद करने को बोला। कर्मियों के साथ मारपीट की गयी। बमबाजी की आवाज भी उन्होंने सुना।डेको केजरीवाल आउटसोर्सिंग स्टाफ ने कांग्रेस के सुदामा गिरी, कमला कुमारी, शेख गुड्डू पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।