धनबाद: बराकर नदी में कार ने लगाई छलांग, CPIML लीडर के दामाद की मौत
चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया के कुमारधुबी कोलियरी के समीप सोमवार की सुबह बराकर नदी में एक कार गिर गयी। CPIML लीडर नागेन्द्र कुमार के दामाद राहुल कुमार की कार समेत डूबने से मौत हो गयी है।
धनबाद। चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया के कुमारधुबी कोलियरी के समीप सोमवार की सुबह बराकर नदी में एक कार गिर गयी। CPIML लीडर नागेन्द्र कुमार के दामाद राहुल कुमार की कार समेत डूबने से मौत हो गयी है।
लोकल लोगों ने सोमवार की सुबह सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान बराकर नदी में डूबी कार पर देखी। बड़ी संख्या में लोग बराकर नदी के किनारे पहुंचे। सूचना पाकर घटनास्थल पर चिरकुंडा पुलिस भी पहुंची। क्रेन मंगवाकर कार नदी से निकलवाई गई तो उसमें ड्राइविंग सीट पर राहुल नामक युवक फंसा पड़ा हुआ पाया गया।
लोकल युवकों की मदद से डुबे कार का गेट खोलकर राहुल को निकाला गया। उसकी सांस चल रही थी। आनन-फानन में स्थानीय नर्सिग होम ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल कोल कर्मी था। लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि स्टंट करने के चक्कर में कार बराकर नदी में चली गई। हालांकि अभी यह जांच का विषय है।तरह-तरह की बातें कही जा रही है।