धनबाद: सेंट्रल हॉस्पीटल को मिलेगा 500 रेमडेसीविर इंजेक्शन व 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 

बीसीसीएल की सेंट्रल हॉस्पीटल जगजीवन नगर धनबाद को 500 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलेगा।10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराया जायेगा। सीआइएल की ओर से इस दिशा में पहल की जा रही है। 

धनबाद: सेंट्रल हॉस्पीटल को मिलेगा 500 रेमडेसीविर इंजेक्शन व 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 

धनबाद। बीसीसीएल की सेंट्रल हॉस्पीटल जगजीवन नगर धनबाद को 500 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलेगा।10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराया जायेगा। सीआइएल की ओर से इस दिशा में पहल की जा रही है। 

कोल इंडिया ने अपनी विभिन्न अनुषंगी कंपनियों को रेमडेसिविर की सप्लाई करने का फैसला लिया है।हैदराबाद स्थित डॉ रेड्डीज लैब को 3000 रेमडेसिविर सप्लाई करने का निर्देश दिया है। इसमें से 500 रेमदेसीविर BCCL को दिया जायेगा। 500 रेमडेसिविर  सीसीएल को, 1000 एसईसीएल और 1000 एनसीएल को दिया जायेगा। इस मद में कोल इंडिया 52 लाख ₹20000 खर्च कर रही है।
कोल इंडिया ने 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मंगवाया है।इसमें से 10 BCCL को व शेष अन्य कंपनियों को दिया जायेगा। BCCL की सीएमएस डॉक्टर मुक्ता साहा ने कहा कि रेमडेसिविर को सेंट्रल हॉस्पीटल को सौंप दिया जायेगा। जिसे जरूरत है उसे यह इंजेक्शन दिया जाएगा। डॉक्टर साहा ने कहा कि कोविड-19 केयर सेंटर के बतौर सेंट्रल हॉस्पीटल के डॉक्टर जरूरत के अनुसार हर तरह के संक्रमितो के बीच इस इंजेक्शन व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग कर सकेंगे। इसमें किसी खास वर्ग के लिए आरक्षण जैसी कोई बात नहीं होगी।