सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो की हालत में धीरे-धीरे सुधार, अब जरूरत होने पर दिया जा रहा वेंटिलेटर 

बीजेपी के सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रही है। उनके फेफड़े का संक्रमण कुछ कम हुआ है। वह स्वयं से सांस लेने में कुछ सक्षम हुए हैं। 

सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो की हालत में धीरे-धीरे सुधार, अब जरूरत होने पर दिया जा रहा वेंटिलेटर 

धनबाद। बीजेपी के सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रही है। उनके फेफड़े का संक्रमण कुछ कम हुआ है। वह स्वयं से सांस लेने में कुछ सक्षम हुए हैं। 
बताया जाता है कि अब उन्हें कुछ देर के अंतराल पर वेंटिलेटर किया जाता है। पिछले दो दिनों से ऐसा किया जा रहा है। वेंटीलेटर दो से तीन घंटे के लिए हटाया जा रहा है। फिर जरूरत पड़ने पर लगाया जा रहा है।बीजेपी जिला उपाध्याक्ष संजय झा के अनुसार एमएलए ने आंखें खोलनी शुरू की है। उनके शरीर के अंगों में भी हरकत होने लगी है। वह हाथ- पैर मोड़ने लगे हैं। हालांकि अभी भी उन्हें डॉक्टर्स की गहन निगरानी में ही रखा गया है।

उल्लेखनीय कि इंद्रजीत महतो कोरोना संक्रमित होने के बाद एशियन जलाना हॉस्पीटल में एडमिट कराये गये थे। हॉस्पीटल में इलाज के दौरान नेगेटिव होने के बावजूद स्थिति बिगड़ने पर उन्हें 17 अप्रैल को एयर एंबुलेंस हैदराबाद भेजा गया था। वह अभी हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में इलाजरत हैं। फेफड़े में अधिक संक्रमण की वजह से उन्हें गहन निगरानी में रखा गया है।