धनबाद: BCCLकी बेनीडीह मेन साइडिंग में कोयला चोरों का CISF के दो जवान पर हमला, पिस्टल छीनने की कोशिश

बीसीसीएल ब्लॉक दो एरिया के बेनीडीह मेन साइडिंग में कोयला चोरी करने 40 से 50 की संख्या में आये कोयला चोरों ने ड्यूटी पर तैनात CISF के दो जवानों पर जानलेवा हमला कर दिया। हेड कांस्टेबल एमके चौहान और सीएस मंडल को बंधक बनाकर कर साइडिंग से कुछ दूर ले जाकर जमीन पर पटक कर मारपीट की। इसमें हेड कांस्टेबल घायल हो गये। 

धनबाद: BCCLकी बेनीडीह मेन साइडिंग में कोयला चोरों का CISF के दो जवान पर हमला, पिस्टल छीनने की कोशिश
  • सीआइएसएफ जवान ने आत्मरक्षा के लिए की हवाई फायरिंग

धनबाद। बीसीसीएल ब्लॉक दो एरिया के बेनीडीह मेन साइडिंग में कोयला चोरी करने 40 से 50 की संख्या में आये कोयला चोरों ने ड्यूटी पर तैनात CISF के दो जवानों पर जानलेवा हमला कर दिया। हेड कांस्टेबल एमके चौहान और सीएस मंडल को बंधक बनाकर कर साइडिंग से कुछ दूर ले जाकर जमीन पर पटक कर मारपीट की। इसमें हेड कांस्टेबल घायल हो गये। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: एडवोकेट राजीव कुमार के परिजनों की याचिका खारिज, हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत
आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने सआइएसएफ जवानों का पिस्टल भी छिनने का प्रयास किया। क्रिमिनलों का दल दोनों जवानों का मोबाइल भी छीन कर ले गये। पत्थर से हमला करने के दौरान हेड कांस्टेबल एमके चौहान जमीन पर गिर गये।  आत्मरक्षा के लिए उन्होंने जमीन पर लेटे ही एक राउंड हवाई फायरिंग की। इस बीच पकड़े जाने की डर से कोयला चोरों का दल चार बोरा कोयला, डंटा एवं चप्पल छोड़ कर साइडिंग के बगल जंगल की ओर भाग निकले। एक क्रिमिनल का मोबाइल फोन मौके पर ही गिर गया। सीआइएसएफ जवानों ने मोबाइल जब्त कर लिया। कहा जा रहा है कि सभी क्रिमिनल बरोरा पुलिस स्टेशन एरिया के मंदरा, गणेशपुर एवं आशाकोठी के रहने वाले हैं। 

पुलिस व सीआइएसएफ ने CCTV फुटेज खंगाली
मामले की सूचना मिलने पर तुरंत CISF इंस्पेक्टर एसके तिवारी और बीके शर्मा QRT टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हमले में  गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल एमके चौहान को इलाज के लिए डुमरा रीजनल हॉस्पिटल भिजवाया। जवान के पूरे शरीर में गंभीर चोट लगी है।  छानबीन के दौरान इंस्पेक्टर ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है। बाघमारा पुलिस स्टेशन की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की।  पुलिस और CISF जवानों की टीम क्रिमिनलों ने भागने के रास्ते में काफी देर तक खोजबीन की गयी। ब्लॉक दो जीएम चितरंजन कुमार, एजीएम एसबी कुमार, प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग मैनेजर टीएस चौहान घटनास्थल पहुंचे। अफसरों ने साइडिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाला। 
धनबाद कोयला नगर हेडक्वार्टर से सीआइएसएफ कमांडेंट शेखर रमोला, कमांडेंट विशाल शर्मा, एरिया कमांडेंट (क्राइम) एल गौथम जवानों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल जवानों से पूछताछ कर घटनास्थल की छानबीन की। कमांडेंट शेखर रमोला ने पत्रकारों को बताया कि कोयला चोरी रोकने पर क्रिमिनलों ने दो जवानों पर जानलेवा हमला किया। मारपीट की।  पिस्टल छिनने का भी प्रयास किया गया। आत्मरक्षा के लिए हेड कांस्टेबल ने एक राउंड हवाई फायरिंग की।  उन्होंने कहा कि अगर फायरिंग नहीं करता, तो क्रिमिनल दोनों जवानों को जान से मार देते। दोनों जवान जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया है।