धनबाद: कॉग्निजेंट ने एक साथ बीआइटी सिंदरी के 87 स्टूडेंट्स को दिया जॉब ऑफर
बीआइटी सिंदरी 87 स्टूडेंट्स को कॉग्निजेंट ने एक साथ जॉब ऑफर किया है। कंपनी ने अपनी तीन सब्सिडियरी के लिए इन स्टूडेंट्स को नौकरी दिया है। कंपनी ने जेनक्स नेक्सट इकाई के लिए दो स्टूडेंट्स को 6.75 लाख का पैकेज ऑफर किया है।
- अबतक इंस्टीच्युट 426 स्टूडेंट्स को मिली चुकी है नौकरी
धनबाद। बीआइटी सिंदरी 87 स्टूडेंट्स को कॉग्निजेंट ने एक साथ जॉब ऑफर किया है। कंपनी ने अपनी तीन सब्सिडियरी के लिए इन स्टूडेंट्स को नौकरी दिया है। कंपनी ने जेनक्स नेक्सट इकाई के लिए दो स्टूडेंट्स को 6.75 लाख का पैकेज ऑफर किया है।
चीफ जस्टिस एन वी रमना ने कहा-समाचारों के साथ विचारों को मिलाना ‘खतरनाक कॉकटेल’
कॉग्निजेंट ने जेनक्स एलिवेट यूनिट के लिए चार स्टूडेंट को चार लाख रुपये का पैकेज का जॉब ऑफर किया है। जेनक्स के लिए 81 स्टूडेंट्स को चार लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है। बीआइटी के डायरेक्टर प्रो (डॉ) डीके सिंह ने इंस्टीच्युट के एक साथ इतने स्टूडेंट्स को जॉब अफर मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर डॉ घनश्याम ने सभी सलेक्टेड स्टूडेंट्स को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस्टूडेंट्स के लिए सबसे बड़ी नियोक्ता कॉग्निजेंट बन गयी है। इससे पहले टीसीएस ने इसी वर्ष इंस्टीज्टुट के 65 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया था।
अबतक 426 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट
बीआइटी में वर्ष 2021-22 के दौरान अबतक 426 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो चुका है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष 2020-21 के दौरान हुए कुल प्लेसमेंट के करीब है। पिछले वर्ष भी इंस्टीच्युट से प्लेसमेंट पाने वाले स्टूडेंट्स की कुल संख्या भी इसी के आसपास थी। वर्ष 2021-22 के एकेडमिक वर्ष के खत्म में अभी सात से आठ महीना और शेष है। इसलिए इस वर्ष 500 से अधिक स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट होने की उम्मीद है।