धनबाद: खादी ग्रामोद्योग संघ की ओर से हजारीबाग व पलामू कमिश्नर का स्वागत
धनबाद में मंगलवार को खादी ग्रामोद्योग संघ की ओर से पलामू कमिश्नर जटाशंकर चौधरी का स्वागत किया गया।

अंगवस्त्रम ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया।मौके पर राम प्रवेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा खादी ग्रामोद्योग संघ धनबाद के प्रतिनिधि के रुप में विमलेश कुमार उपस्थित थे।