धनबाद: बीसीसीएल के रिटायर्ड डॉक्टर से मांगी रंगदारी, फोन पर मैसेज भेज कहा हर साल एक लाख रुपये चाहिए
धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के मनईटांड़ निवासी डॉ. एलबी साहू के से रंगदारी मांगी गयी है। बीसीसीएल के रिटायर्ड डॉक्टर को मोबाइल पर मैसेज भेज कर क्रिमिनलों प्रतिवर्ष एक लाख रंगदारी देने को कहा है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। डॉक्टर ने मामले में मंगलवार को धनसार पुलिस स्टेशन में कंपलेन की है।
डॉ. एलबी साहू ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम लगभग 5:15 बजे अपने घर मनईटांड़ से प्रीति मेडिकल चीरागोरा पेसेंट देखने के लिए निकले थे।इसी दौरान मेरे मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया।पहले तो फोन करने वालों ने हाल-चाल पूछा।इसके बाद कहा कि एक मैसेज भेजेंगे पढ़ लीजियेगा।रात के लगभग 8:52 में रंगदारी के लिए एक मैसेज भेजा गया।मंगलवार के दोपहर में फिर एक मैसेज भेजा गया। मैसेजमें लिखा है कि क्या जनाब फोन भी नहीं उठाते हैं। दिल में क्या है।डॉ एलबी साहू बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया डॉक्टर थे।तीन साल पहले रिटायर हुए हैं। इसके बाद वे मनईटांड़ श्रीराम मेडिकल व चीरागोड़ा स्थित प्रीति मेडिकल में पेसेंट देखते हैं।
डॉक्टर को भेजा रंगदारी भरा मैसेज
मैसेज में पहले लिखा है कि डॉक्टर साहब को प्रणाम। देखिए सर आपको एक लाख रुपये देना होगा। हमलोग सब से लेते हैं, लेकिन गरीब आदमी से नहीं लेते। आप ही लोग जैसे से लेते हैं ओके। फैसिलिटी आप लोग जब याद करेंगे तब हम लोग ओनली फॉर धनबाद हर तरह से मदद करेंगे। साल में एक लाख लेते हैं। यह मेरा पर्सनल नंबर है।आपको हर साल एक लाख देना होगा।एक बात ध्यान से सुनियेगा। यह जो हम बोले हैं, यह सब बात अपने फैमिली मेंबर या किसी को पता चला तो आप लोग जान रहे हैं। हम लोग प्यार से लेते हैं। नहीं देने पर अंजाम भी जान रहे हैं।आपका जवाब आने का इंतजार कर रहे हैं।आपको सिर्फ लिखना है यस या नो और अपना ख्याल रखिए। खुशहाल जिदगी का मजा लीजिए। गुड नाइट सर।