धनबाद: बस्ताकोला मामले में झारखंड सरकार के इशारे पर सिंह मेंशन को बदनाम करने की साजिश: रागिनी सिंह
बीसीसीएल की बस्ताकोला लोडिंग प्वाइंट से आंदोलन के कारण बंद ट्रांसपोर्टिंग ठप किये जाने झरिया के सिंहनगर और बस्ताकोला इलाके में सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच जारी मारपीट से तनाव बना हुआ है। सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थक आमने-सामने हैं। बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने इस मामले को लेकर झारखंड गवर्नमेट पर निशाना साधा है।
धनबाद। बीसीसीएल की बस्ताकोला लोडिंग प्वाइंट से आंदोलन के कारण बंद ट्रांसपोर्टिंग ठप किये जाने झरिया के सिंहनगर और बस्ताकोला इलाके में सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच जारी मारपीट से तनाव बना हुआ है। सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थक आमने-सामने हैं। बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने इस मामले को लेकर झारखंड गवर्नमेट पर निशाना साधा है।
धनबाद : MLA पूर्णिमा नीरज सिंह ने BCCL की बस्ताकोला लोडिंग प्वाइंट में तीन घंटे तक दिया धरना, SSP से वार्ता के बाद उठी
रागिनी सिंह ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हेमंत सोरेन सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि रघुकुल के समर्थक कांग्रेस के झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह से गहरे जुड़े हुए हैं। इसलिए राज्य सरकार ने जिले के अफसरों को रघुकुल समर्थकों पर कारवाई करने से मना कर रखा है।यही कारण है कि आए दिन रघुकुल समर्थक उनके समर्थकों पर हमला करते रहते हैं। पिछले तीन दिनों से उनके लोगों पर लगातार हमला कर जख्मी किया जा रहा है। लेकिन एक भी रघुकुल समर्थक पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन कारवाई करने की जगह उन्हें लगातार शह देता चला आ रहा है। इस कारण से उनका मनोबल बढ़ा हुआ है।
रागिनी ने कहा है कि यह स्थिति उस समय से और भयावह होती चली जा रही है जब से रांची हाइ कोर्ट ने जनता मजदूर संघ को लेकर अपना फैसला सिंह मेंशन के पक्ष में सुनाया है। इससे बौखलाए रघुकुल समर्थक सिंह मेंशन के समर्थकों को लगातार निशाना बना रहा हैं। रागिनी सिंह ने कहा कि शनिवार की रात झरिया सिंह नगर में दो हयावा ट्रक रघुकुल समर्थकों ने जला दिए थे।इसकी वह घोर निन्दा करती हैं।
उन्होंने आरोप लगाया है कि झरिया में हर्ष सिंह एवं एकलव्य सिंह के इशारे पर ऐसे कुकृत्य कराये जा रहे है। झरिया में लोग डर के साये में जी रहे है। राज्य सरकार की मिली भगत से ही ऐसे घृणित कार्य किए जा रहे है। ऐसे में जिला प्रशासन को इसकी निष्पक्ष जांच कर घटना में जुड़े दोषियों को पकड़ उन सभी पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। ताकि फिर से कोई इस तरह की वारदात को अंजाम ना दे सके। इलाके में शांति सद्भावना कायम की जा सके।