धनबाद: कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान. डीसी ने की टीकाकरण अभियान की ऑनलाइन समीक्षा

डीसी उमाशंकर सिंह ने विशेष टीकाकरण अभियान से संबंधित समीक्षा हेतु शनिवार की संध्या ऑनलाइन बैठक की।बैठक के दौरान डीआरसीएचओ डॉ० विकास राणा ने बताया कि कुछ स्थानों पर पंजीकरण के दौरान नेटवर्क की कुछ समस्या उत्पन्न हुई जिसका समाधान कर लिया गया। सभी प्रखंडों में टीकाकरण का औसत ठीक रहा।

धनबाद: कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान. डीसी ने की टीकाकरण अभियान की ऑनलाइन समीक्षा

धनबाद। डीसी उमाशंकर सिंह ने विशेष टीकाकरण अभियान से संबंधित समीक्षा हेतु शनिवार की संध्या ऑनलाइन बैठक की।बैठक के दौरान डीआरसीएचओ डॉ० विकास राणा ने बताया कि कुछ स्थानों पर पंजीकरण के दौरान नेटवर्क की कुछ समस्या उत्पन्न हुई जिसका समाधान कर लिया गया। सभी प्रखंडों में टीकाकरण का औसत ठीक रहा।
डीसी ने कहा कि अभियान के दौरान सहिया बहनों ने अच्छा काम किया है। सहिया बहनों द्वारा लोगों के बीच टीकाकरण से सम्बंधित जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसा विश्वास है कि आने वाले दिनों में टीकाकरण कराने वालों की संख्या और बढ़ेगी। अतः टीकाकरण केंद्रों पर सभी तैयारियां प्रोटोकॉल के अनुरूप बनाये रखने का निर्देश दिया।उन्होंने बीडीओ तथा सभी एमओआईसी को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी टीकाकरण केंद्र पर नेटवर्क की समस्या आती है तो उक्त टीकाकरण केंद्र के स्थान पर उसके पड़ोस के किसी पंचायत अथवा स्थान पर टीकाकरण केंद्र की स्थापना की जा सकती है।
ऑनलाइन बैठक में सिविल सर्जन डॉ० गोपाल दास, डीआरसीएचओ डॉ० विकास राणा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, सभी अंचलाधिकारी, जिला सहिया कोऑर्डिनेटर, सभी प्रखंडों के बीटीटी एवं डीपीएम सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।
कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान

69 केन्द्रों पर चलाया जा रहा है विशेष कोविड टीकाकरण अभियान,4304 वरिष्ठ नागरिकों सहित 5879 लाभुकों ने लगवाया टीका

आज जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान 69 केंद्रों पर 5879 लोगों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाया गया। इस संबंध में डीसी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 20 एवं 21 मार्च, 23 एवं 24 मार्च तथा 26 एवं 27 मार्च को विशेष अभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण करने का निर्देश प्राप्त है। उन्होंने बताया कि जिले में राज्य सरकार के निदेशानुसार विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान नियमित केन्द्रों के अलावा पंचायत स्तर पर टीकाकरण केन्द्रों की स्थापना कर लाभुकों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज माननीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कुल 69 टीकाकरण केंद्रों पर 4304 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 59 आयुवर्ग के 616 रोगी व्यक्तियों सहित कुल 5879 व्यक्तियों को टीका लगाया गया।

अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों ने दिखाई सहभागिता

उल्लेखनीय है कि 17 मार्च को ऑनलाइन बैठक के दौरान डीसी ने सभी माननीय मुखिया से अपील कर कहा था कि जिस प्रकार कोविड से लड़ाई में आपने पूर्व में अपनी भूमिका का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया है, उसी प्रकार वर्तमान में सबकी सुरक्षा हेतु इस विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान भी लाभुकों को जानकारी देने एवं उन्हें टीकाकरण केन्द्रों तक पहुचाने के कार्य मे अपना सहयोग प्रदान करें। साथ ही सहिया बहनों को हरसंभव मदद प्रदान करें। उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में सभी माननीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन का सहयोग करने की बात कही थी। परिणाम स्वरूप आज सभी का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। उनके प्रयासों से जिले में आज बढ़-चढ़कर लाभुकों ने टीकाकरण अभियान में भाग लिया।

सहिया बहनों का योगदान सराहनीय

डीसी ने बताया कि जिले के सभी सहिया बहनों को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि लाभुकों के बीच सटीक जानकारी का प्रचार प्रसार करें तथा उन्हें टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचा कर टीका लगवाए। सभी सहिया बहनों का कार्य इस दौरान सराहनीय रहा तथा सभी ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन निष्ठापूर्वक किया।

अपील- अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुच लगवाएं टीका

डीसी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के रोगी व्यक्तियों से अपील किया है कि सभी की सुविधा हेतु विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। सभी केन्द्रों पर पंजीकरण इत्यादि की व्यवस्था की गई है। अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर वैध पहचान पत्र के साथ जाएं तथा कोविड-19 प्रतिरोधी टीका अवश्य लगवाएं। जिला प्रशासन द्वारा सभी चिन्हित टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निशुल्क टीका लगाया जा रहा है।