Dhanbad: डीसी ने की MLA के साथ बैठक, सभास्थल पर सिटिंग अरेंजमेंट, वाहन पार्किंग, आदि बिंदुओं पर चर्चा
पीएम के धनबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीसी वरुण रंजन ने एमएलए धनबाद राज सिन्हा के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक की। बैठक में कार्यक्रम स्थल पर सिटिंग अरेंजमेंट, आवागमन, वाहन पार्किंग, पास सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
धनबाद। पीएम के धनबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीसी वरुण रंजन ने एमएलए धनबाद राज सिन्हा के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक की। बैठक में कार्यक्रम स्थल पर सिटिंग अरेंजमेंट, आवागमन, वाहन पार्किंग, पास सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: PM नरेंद्र मोदी एक मार्च को धनबाद आयेंगे, DGP, IG, DC, SSP ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण
देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के धनबाद आगमन की तैयारियों को लेकर धनबाद समाहरणालय में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया।@dc_dhanbad @blsanthosh @amarbauri @PKVarmaRanchi @sarojsinghBJP1@BJP4India @BJP4Jharkhand @BJP4Dhanbad1 @BJPLive pic.twitter.com/Rcm0xEiA3Y
— Raj Sinha (@rajsinhabjp) February 27, 2024
बैठक में डीसी वरुण रंजन, एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, श्रवण राय, मानस प्रसून, राज कुमार श्रीवास्तव, मनोज मालाकार, मंजीत सिंह, हर्ष कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।