धनबाद: डीसी ने किया निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का निरीक्षण

डीसी संदीप सिंह ने आज बरवाअड्डा हवाई अड्डे के सामने निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की।

धनबाद: डीसी ने किया निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का निरीक्षण

धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने आज बरवाअड्डा हवाई अड्डे के सामने निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की।डीसी विभिन्न विभागों के लिए निर्मित कमरे, एप्रोच रोड, सभाकक्ष, पार्किंग, निकास एवं प्रवेश मार्ग के निर्माण, फायर फाइटिंग सिस्टम सहित सभी प्रकार के सिविल कार्य के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

झारखंड: कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के साथ नहीं कर सकती कोई समझौता: अविनाश पांडेय

उन्होंने कहा कि नये समाहरणालय भवन का निर्माण आम नागरिकों की सहूलियत को केंद्र में रखकर करना महत्वपूर्ण है। संबंधित अभियंता को सामग्रियों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

पुराने समाहरणालय में चलेगा एसडीएम का ऑफिस

समाहरणालय के नये भवन में शिफ्ट होने के बाद पुराने में एसडीएम ऑफिस चलेगा। इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है। अभी अनुमंडल कार्यालय में कर्मचारियों को बैठने के लिए जगह कम पड़ गया है। मौके पर एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ कुमार ताराचंद, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली, एसडीओ श्री प्रेम कुमार तिवारी, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी,  कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल श्री राजकुमार राणा, कनीय अभियंता श्री अजीत कुमार, आर.अस. अग्रवाल इन्फ्राटेक के राहुल अग्रवाल, सीओ गोविंदपुर आर वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।