Morning news diary-30 January: बाइक चोर अरेस्ट, फायरिंग, चीफ सेकरेटरी व डीजीपी की वीसी, गीताश्री ने कांग्रेस छोड़ा, गोली मारी, अन्य

1. सीतामढ़ी: बाइक चोरी करने वाले वाले गैंग के दो क्रिमिनल अरेस्ट,आर्म्स व गोली बरामद

सीतामढ़ी: बाइक चोरी करने वाले वाले गैंग के दो क्रिमिनल अरेस्ट,आर्म्स व गोली बरामद

सीतामढ़ी। रीगा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर को आर्म्स व गोली के साथ अरेस्ट किया है। एसपी हर किशोर राय ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि रीगा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत पोसुआ पटनिया गांव के आम के बगीचे से अशोक कुमार के पुत्र राणा रणधीर कुमार उर्फ राजा और सुरेश पासवान के पुत्र विवेक कुमार आर्म्स व गोली के साथ अरेस्ट किया किया गया। टाउन में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना में दोनों के भी हाथ रहे हैं। दोनों का क्राइम हिस्ट्री रहा है। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। 

2. नवादा: रंगदारी के लिए कोचिंग इंस्टीच्युट के बाहर बदमाशों ने की फायरिंग, दहशत

 नवादा: रंगदारी के लिए कोचिंग इंस्टीच्युट के बाहर बदमाशों ने की फायरिंग, दहशत

नवादा। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के मिर्जापुर मोहल्ले में शनिवार की शाम असामाजिक तत्वों ने अमित आर्टस क्लासेस नामक कोचिंग इंस्टीच्युट के बाहर पांच-छह राउंड हवाई फायरिंग की। फायरिंग के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। रंगदारी की मांग करते हुए बदमाश फायरिंग करते भाग निकले। कोचिंग संचालक पकरीबरावां पुलिस स्टेशन एरिया के तपसीपुर निवासी अमित कुमार ने बताया कि दो लड़के नशे की हालत में आए और बोलने लगे कि रंगदारी दोगे तभी यहां पढ़ा सकोगे। इसे लेकर कहासुनी शुरू हो गई। तभी पांच-छह और लड़के पहुंचे और अचानक हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया। बदमाशों ने पांच-छह राउंड फायरिंग की और भाग निकले। हवाई फायरिंग की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।

3. झारखंड: चीफ सेकरेटरी व डीजीपी ने डीसी- एसपी से किया वीसी

झारखंड: चीफ सेकरेटरी व डीजीपी ने डीसी- एसपी से किया वीसी

रांची। चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह व डीजीपी नीरज सिन्हा ने  शनिवार को सभी जिलों के डीसी, एसएसपी, एसपी, प्रमंडलीय आयुक्त, जोनल आइजी, रेंज डीआइजी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। मौके पर  एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर व एडीजी सीआइडी प्रशांत सिंह भी मौजूद रहे। सीएस ने सभी जिलों को सख्त निर्देश दिया है कि राज्य में हर हाल में कानून का राज स्थापित करना है, इसके लिए चाहे जो भी कदम उठाना चाहें, उठाएं।

चीफ सेकरेटरी ने डीसी को जेलों पर नियंत्रण रखने का आदेश दिया। यह भी कहा कि एसपी के साथ आपसी समन्वय से कुख्यातों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई करें, ताकि उन्हें जमानत का लाभ न मिल पाए। उन्होंने जेलों में लगे जैमर को अपग्रेड करने का निर्देश देते हुए कहा है कि जेलों से होने वाले बातचीत को हर हाल में रोकें। गहन चेकिंग अभियान चले और जेलों का औचक निरीक्षण भी करें। राज्य में जो भी संवेदनशील केस हैं, उनका त्वरित निष्पादन करें।  जेल से जमानत पर बाहर निकलने वाले अपराधियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लें। जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हो, उनके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई करें।

स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से जुड़ेगा कंपोजिट कंट्रोल रूम

चीफ सेकरेटरी ने अफसरों को यह निर्देश दिया है कि स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से कंपोजिट कंट्रोल रूम को जोड़ा जाय।  प्रमुख स्थानों पर लगे कैमरे की समीक्षा करें। जहां कैमरे काम नहीं कर रहे हैं, उसे दुरुस्त करवाएं। रांची में हर हाल में लगे सभी कैमरे अप-टू-डेट होना जरूरी है।

4. झारखंड: एक्स मिनिस्टर गीताश्री उरांव ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा

झारखंड: एक्स मिनिस्टर गीताश्री उरांव ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा

रांची। एक्स मिनिस्टर गीताश्री उरांव ने भाषा के मुद्दे पर पार्टी के स्टैंड से नाराजगी जताते हुए कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि पार्टी लंबे समय से आदिवासियों और मूलवासियों के हितों की अनदेखी कर रही है।उन्होंने भावुक पत्र में लिखा है कि उनके पिता कार्तिक उरांव और माता सुमति उरांव अलग-अलग समय में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में रह चुकी हैं। उन्होंने लिखा है कि राजनीति शासन करने के लिए नहीं होती बल्कि जनता की सेवा के लिए होती है। गीताश्री उरांव का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है जब प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के इस्तीफे के कारण पूरे राज्य में कांग्रेस नेताओं के कदम पर लोगों की नजर टिकी हुई है।

कांग्रेस की चुप्पी उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया

गीताश्री ने हाल के दिनों में भाषा के मुद्दे पर उठे विवाद को लेकर अपनी ही पार्टी को कठघरे में खड़ा किया। कहा कि दूसरे राज्यों में भी स्थानीय भाषा के आधार पर तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को आरक्षण का लाभ मिलता है लेकिन झारखंड में इस व्यवस्था का कांग्रेस के कुछ नेता ही विरोध कर रहे हैं और पार्टी का स्टैंड स्पष्ट नहीं है। ऐसे में कथित तौर पर बाहरी लोग यहां आकर नौकरी करते रहेंगे और स्थानीय लोगों के हितों की अनदेखी होती रहेगी। अलग राज्य बनने के मूल आधार पर चोट हो रही है। केंद्र से लेकर राज्य तक में कांग्रेस की चुप्पी उन्हें इस्तीफा देने को मजबूर कर रही है।

5. हजारीबाग: स्टेट बार काउंसिल के सदस्य व हाईकोर्ट के एडवोकेट पर जानलेवा हमला

हजारीबाग:  स्टेट बार काउंसिल के सदस्य व हाईकोर्ट के एडवोकेट पर जानलेवा हमला

रांची। झारखंड स्टेट बार काउंसिल के मेंबर और झारखंड हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत सिकरवार पर हजारीबाग में जानलेवा हमला हुआ है। हेमंत सिकरवार और उनके परिवार के सदस्यों के ऊपर कुछ लोगों ने हमला किया है। सिकरवार और उनके परिवारिक सदस्य घायल हुए हैं। इस घटना के बाद से हजारीबाग समेत पूरे झारखंड के अधिवक्ताओं में काफी रोष का माहौल है। झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। राज्य सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई है। सिकरवार झारखंड हाईकोर्ट में कई महत्वपूर्ण मामलों में पैरवी कर रहे हैं। हजारीबाग में खनन माफियाओं के खिलाफ उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की थी। हमले के बाद अधिवक्ता हेमंत सिकरवार को धमकी दी गई है कि तुम्हारे घर को जला दिया जायेगा।

6. गिरिडीह : क्रिमिनलों ने मोबाइल टावर के जनरेटर में लगायी आग

गिरिडीह : क्रिमिनलों ने मोबाइल टावर के जनरेटर में लगायी आग

गिरिडीह। तिसरी पुलिस स्टेशन एरिया के भोगतादिह गांव में क्रिमिनलों जिओ के मोबाइल टावर और जनरेटर में आग लगा दी। टावर क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तिसरी पुलिस शनिवार की सुबह मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। क्रिमिनलों ने आग लगाने के लिए केरोसिन का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने नक्सली घटना होने से इंकार किया है।

7. धनबाद: पोखरिया में रोड एक्सीडेंट,वाइफ-हसबैंड की मौत, लोगों हाइवे किया जाम

धनबाद: पोखरिया में रोड एक्सीडेंट,वाइफ-हसबैंड की मौत, लोगों हाइवे किया जाम

धनबाद। पूर्वी टुंडी पुलिस स्टेशन एरिया के पोखरिया में शनिवार को रोड एक्सीडेंट में वाइफ-हसबैंड मौत हो गयी। घटना के  विरोध में आक्रोशित लोगों ने गोविंदपुर साहिबगंज हाइवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।

बताया जाता है कि स्कूटी (JH 10 BU 2588) पर सवार हसबैंड-वाइफ अपने घर निरसा से चिरूडीह जामताड़ा शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। एक अन्य बाइक पर उनका पुत्र और पुत्र का दोस्त साथ चल रहा था। पोखरिया के पास पीछे से आ रही बालू ट्रक ने वाइफ-हसबैंड को कुचल दिया। स्कूटी को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक से यह हादसा हुआ। ड्राइवर कुछ दूर आगे जाकर ट्रक छोड़कर भाग गया। ट्रक से कुचले जाने के कारण हसबैंड बहरूद्दीन अंसारी (उम्र 60 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि उनकी वाइफ गंभीर से घायल हो गयी। ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा, जहां रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया।

8. धनबाद: निरसा में ट्रक ने युवक को कुचला, मौत, हंगामा, रोड जाम

धनबाद: निरसा में ट्रक ने युवक को कुचला, मौत, हंगामा, रोड जाम

धनबाद। निरसा-कालूबथान रोड पर भालजोरिया दुर्गा मंदिर के समीप शनिवार को मां भवानी मंदिर से लौट रहे भालजोरिया टुनी रजक (25) को ट्रक (संख्या डब्ल्यूबी 41ई 58 63) ने धक्का मार दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोकल लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर निरसा  पुलिस के हवाले कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित को मुआवजे की मांग को लेकर एक्स एमएलए अरूप चटर्जी के नेतृत्व में निरसा-कालूबथान रोड को जाम कर दिया। एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता भी मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया।निरसा पुलिस स्टेशन में ट्रक मालिक व ग्रामीणों की बैठक अरूप चटर्जी एवं थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव की मौजूदगी में हुई। बैठक में ट्रक मालिक ने मृतक के आश्रित को दो लाख रुपये मुआवजे देने व इंश्योरेंस का क्लेम लेने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया।

9. धनबाद: गैंगस्टर प्रिंस खान के छह गुर्गो पर UAPA के तहत चार्जशीट

धनबाद: गैंगस्टर प्रिंस खान के छह गुर्गो पर UAPA के तहत चार्जशीट

धनबाद। गैंग्स आफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के फार्म हाउस में हथियार जमा करने के मामले में गिरफ्तार छह आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने शनिवार को चार्जशीट दायर कर दिया।सभी के खिलाफ यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधिया रोकथाम अधिनियम), विस्फोटक पदार्थ निषेध अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत चार्जशीट दायर की गई है। जबकि प्रिंस खान, गोपी खान, गोडविन व बंटी समेत 30 के खिलाफ अनुसंधान जारी रखा गया है।

बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सुमन के आवेदन पर 36 नेम्ड के खिलाफ 30 नवंबर 2021 को एफआइआर दर्ज की गई थी। आरोप था कि प्रिंस खान के फार्म हाउस में 40 से 50 की संख्या में क्रिमिनल आर्म्स और बम के साथ जुटे हैं। उनका मकसद भय पैदा करना है ताकि क्षेत्र में दबंगई कायम रख सके। पुलिस ने रेड कर सातलोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने दावा किया है कि मो. अनवर उर्फ रहमत तथा डिक्की उर्फ मुर्तजा के पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया था। फार्म हाउस की तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक के झोले में आठ देसी बम भी मिले थे।अनवर उर्फ रहमत, डिक्की उर्फ मुर्तजा, अरशद, राशिद, सद्दाम कुरैशी, मो. आजाद आलम और मो. शाहबाज आलम के विरुद्ध चार्जशीट किया गया है। 

प्रिंस की मा नासरीन समेत सात पर चार्जशीट

नया बाजार के जमीन कारोबार महताब आलम उर्फ नन्हे मर्डर में शामिल क्रिमिनलों की खोज में रेड प्रिंस के फार्म हाउस से बरामद इलिगल आर्म्स मामले के नामजद आरोपित प्रिंस खान की मा नासरीन खातून समेत सात के खिलाफ बैंक मोड़ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत चार्जशीट दायर कर दिया है।नासरीन खातून, अनवर उर्फ रहमत, डिक्की, मो. आजाद, मो. आदिल उर्फ अमन, ब्रजेश कुमार शर्मा के खिलाफ चार्जशीट दी गयी है। वहीं प्रिंस, गोडविन, गोपी, बंटी समेत अन्य के विरुद्ध अनुसंधान जारी रखा गया है। एफआइआर के अनुसार नन्हे खान मर्डर केस जाच के लिए पुलिस की एसआइटी गठित की गई थी। पुलिस को 25 नवंबर 2021 को की सुबह छह बजेसूचना मिली थी कि प्रिंस खान गैंगवार करने के इरादे से बम एवं आर्म्स का जखीरा अपने घर में मा नासरीन एवं पिता नासीर खान के पास पहुंचाया है।वहा पर नन्हे खान हत्याकाड के सारे नामजद अभियुक्त इकट्ठे हुए हैं। उन लोगों के पास गोली, बम व पिस्तौल रखे हुए हैं। पुलिस टीम ने 6:30 बजे प्रिंस खान के घर में रेड मारा। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे। पुलिस ने घेरकर नसरीन खातून, बृजेश कुमार शर्मा, मो. आदिल को पकड़ा। इनके पास से एक काला बैग मिला जिसमें सिंगल बोर की एक बंदूक ,एक डबल बोर बंदूक, 17 कारतूस और छह बम बरामद किया गया था।

10. बिहार: छपरा में गरखा प्रखंड के कुधर बाधा पंचायत के मुखिया मुकेश से मिले रणविजय सिंग

बिहार: छपरा में गरखा प्रखंड के कुधर बाधा पंचायत के मुखिया मुकेश से मिले रणविजय सिंग

छपरा। बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह गरखा ब्लॉक के कुधर बाधा पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार सिंह  से उनके आवास पर मुलाकात किया।पंचायत की समस्याओं को जाना। श्री सिंह ने मिर्जापुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेश राय के पिता जी के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए। दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

11. धनबाद: सिंफर के रिटायर अफसर से 39 लाख की ठगी

धनबाद: सिंफर के रिटायर अफसर से 39 लाख की ठगी

धनबाद। सिंफर के रिटायर अफसर तपन कुमार दास से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में पैसे जमा कराने के नाम पर बैंक अकाउंट से साइबर क्रिमिनलों ने 39 लाख रुपये निकलवा कर हड़प लिया। दास की मौत के बाद यह राज खुला। धैया सिमलानगर निवासी शांतिलता मल्लिक ने धनबाद साइबर पुलिस स्टेशन में कंपलेन की है।

शांतिलता ने पुलिस को बताया कि वह एसबीआइ पुराना बाजार ब्रांच में कार्यरत हैं। उनके पति तपन कुमार दास ने मौत से पूर्व कहा था कि उन्होंने ईपीएफओ में काफी रुपये जमा कराये हैं। उनके पति अपने मोबाइल से ईपीएफओ के कई अधिकारियों से बातचीत भी करते थे। पति की मृत्यु के बाद ईपीएफओ से पैसा निकालने के लिए उन्होंने सेंट्रल पीएफ कमिश्नर, नई दिल्ली को ईमेल किया। वहां से जानकारी दी गई कि उनके पति का कोई ईपीएफओ खाता नहीं है। उनके मोबाइल में जो ईपीएफओ पदाधिकारियों के नाम से नंबर सेव हैं, वह उनके किसी पदाधिकारी का नहीं है। छानबीन में पता चला कि उनके पति के मोबाइल पर कुछ लोग ईपीएफओ अधिकारी बनकर फोन करते थे।अलग-अलग बैंक खातों में रुपये मंगवाते थे। इससे संबंधित कई मैसेज उनके मोबाइल में है। फर्जी ईपीएफओ अधिकारी उनके पति से अलग-अलग डेट में अलग-अलग खातों में 39 लाख रुपये मंगवा चुके हैं। मामले में पुलिस ने 42 अज्ञात लोगों पर मामला किया है। इनमें 18 वे मोबाइल धारक हैं, जो उन्हें ईपीएफओ अधिकारी बनकर फोन करते थे। शेष 24 लोग वे हैं, जिनके बैंक खाते में रकम मंगाई गई थी।

12. गिरिडीह में पकड़ाये नक्सली के निशानदेही पर टुंडी में मिला केन बम

गिरिडीह में पकड़ाये नक्सली के निशानदेही पर टुंडी में मिला केन बम

धनबाद। पुलिस ने मनियाडीह पुलिस स्टेशन एरिया के कर्णपुरा में एक केन बम बरामद कियाहै। रांची से बम निरोधक दस्ता बुलाकर बम को डिफ्यूज कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। गिरिडीह में पकड़े गये नक्सली की निशानदेही पर यह केन बम बरामद किया गया है। डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद कुमार ने बताया कि पड़ोस के गिरिडीह जिले से पकड़ाए नक्सलियों की निशानदेही पर शनिवार को मनियाडिह के कर्णपुरा से केन बम बरामद किया गया है।सुरक्षित स्थान पर ले जाकर बम डिफ्यूज कर दिया गया है। केन बम मिलने की सूचना पर रूरल एसपी रेशमा रिमेशन भी मौके पर पहुंची जानकारी ली। 

 

13. धनबाद: डुमरकुंडा पंचायत मुखिया पर फायरिंग, एक अरेस्ट

धनबाद: डुमरकुंडा पंचायत मुखिया पर फायरिंग, एक अरेस्ट
धनबाद। चिरकुंडा के डुमरकुंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान पर फायरिंग की गयी। वह बाल-बाल बच गये।मुखिया ने चिरकुंडा पुलिस स्टेशन की पुलिस को सूचना दी। चिरकुंडा इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। पुलिस ने वहीं के ही रहनेवाले सोनू यादव को अरेस्ट किया है। 

14. धनबाद: सड़क पर रहने वाले बच्चों को चिह्नित कर किया जाएगा पुनर्वासित

धनबाद: सड़क पर रहने वाले बच्चों को चिह्नित कर किया जाएगा पुनर्वासित

धनबाद। सड़क पर रहने वाले बच्चों को चिह्नित कर पुनर्वासित किया जायेगा। ऐसे बच्चों की जानकारी बादल स्वराज पोर्टल पर अपलोड की जायेगी। इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) श्रीमती स्नेह कश्यप की अध्यक्षता में रेलवे, कोलैब, निरसा तथा टुंडी चाइल्डलाइन के कर्मियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।डीएसडब्ल्यूओ ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में सड़क पर रहने वाले बच्चों को चिह्नित कर उन्हें पुनर्वासित करना है। ऐसे बच्चों की जानकारी बादल स्वराज पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। 

उन्होंने बताया सभी चाइल्डलाइन को सर्वे करके ऐसे बच्चों की जानकारी 10 फरवरी तक विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।सर्वे के दौरान वैसे बच्चे जो बिना किसी सहायता के सड़क पर अकेले रहते हैं या वैसे बच्चे जो दिन भर सड़क पर रहते हैं। रात में आसपास की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले अपने परिवार के पास चले जाते हैं तथा वैसे बच्चे जो अपने परिवार के साथ सड़क पर रहते हैं, को चिह्नित किया जायेगा।चिह्नित बच्चों के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र बनाया जायेगा। बच्चों की जानकारी बादल स्वराज पोर्टल पर अपलोड की जायेगी। बैठक में डीएसडब्ल्यूओ श्रीमती स्नेह कश्यप, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ प्रेम कुमार व विभिन्न चाइल्ड लाइन के सदस्य उपस्थित थे।