धनबाद: डीजीपी एमवी राव का दौरा कैंसिल,प्रस्तावित थी क्राइम रिव्यू बैठक
झारखंड के डीजीपी एमवी राव का बुधवार को प्रस्तावित धनबाद दौरा कैंसिल हो गया है। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि किसी अपरिहार्य कारणों से डीजीपी का दौरा कैंसिल हो गया है।
- हैलीपैड में आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण प्रोग्राम हुआ कैंसिल
धनबाद। झारखंड के डीजीपी एमवी राव का बुधवार को प्रस्तावित धनबाद दौरा कैंसिल हो गया है। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि किसी अपरिहार्य कारणों से डीजीपी का दौरा कैंसिल हो गया है।
रांची से डीजीपी हेलकॉप्टर से बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर उतरने वाले थे। डीजीपी के आगमन की पूरी तैयारी कर ली गई थी। एसएसपी समेत अन्य पुलिस अफसर डीजीपी की अगवानी के लिए हवाई अड्डा पर पहुंच चुके थे। इस बीच हेलीपैड के निर्धारित स्थल की मेटल डिटेक्टर से जांच करने पर स्पेशळ ब्रांच की टीम को कुछ संदेह हुआ। क्योंकि जांच के दौरान मेटल डिटेक्टर का बीप लगातार बज रहा था।
हेलिपैड में जमीन के नीचे मेटल की वस्तु होने की आशंका
हेलिपैड के भूभाग में अंदर कुछ मेटल की वस्तु होने की आशंका है, इस कारण एक निश्चित स्थान पर मेटल डिटेक्टर की बीपिंग लगातार हो रही थी। इससे पुलिस अफसर हरकत में आ गये आनन-फानन में उस जगह की जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला, जबकि मेटल डिटेक्टर की बीपींग जारी रही। हवाई अड्डा अथॉरिटी का कहनाहै कि पीडब्ल्यूडी के ओर से उस स्थान की खुदाई कराई जायेगी। इसके बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी कि हेलीपैड के निर्धारित स्थल के नीचे क्या छुपा हुआ है, जिससे मेटल डिटेक्टर की बीपींग लगातार जारी रही।
क्राइम रिव्यू को लेकर डीजीपी करने वाले थे बैठक
एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि डीजीपी की धनबाद में क्राइम केस रिव्यू लेकर हाइ लेवल बैठक तय की गई थी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई थी।में कुछ अज्ञात कारणों से डीजीपी का आगमन कैंसिल हुआ है। हेलीपैड पर मेटल डिटेक्टर से जांच के दौरान लगातार बीपींग होने के बारे मेंउन्होंने बताया कि उसकी जांच की जा रही है।