धनबाद: पीएमसीएच के सीसीयू में वृद्ध की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप,परिजनों ने किया हंगामा
पीएमसीएच के कार्डियक केयर यूनिट आईसीयू में इलाजरत मैथन निवासी नरेंद्र कुमार वर्मा (60) की मौत हो गई। पेसेंट मौत के बाद परिजनों ने सीसीयू में हंगामा किया। डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।
धनबाद। पीएमसीएच के कार्डियक केयर यूनिट आईसीयू में इलाजरत मैथन निवासी नरेंद्र कुमार वर्मा (60) की मौत हो गई। पेसेंट मौत के बाद परिजनों ने सीसीयू में हंगामा किया। डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। परिजन बॉडी ले जाने लगे तो डॉक्टरों ने रोक दिया। कोरोना जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही बॉडी देने की बात कही। इसके बाद परिजन और उग्र हो गये।
परिजनों का कहना है कि सांस लेने में तकलीफ के बाद नरेंद्र कुमार वर्मा को रविवार की शाम पीएमसीएच लाया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें सीसीयू में एडमिट किया। लेकिन डॉक्टरों ने पेसेंट का ठीक से केयर नहीं की, इस वजह से मौत हो गई। वार्ड में पेसेंट को देखने वाला कोई नहीं था।
सीसीयू में अव्यवस्था
परिजनों ने कहा कि सांस लेने में तकलीफ के बाद सीसीयू में रखा गया। लेकिन यहां गंभीर पेसेंटट के इलाज में भी कोताही बरती जा रही है। रात भर मरीज तड़पता रहा। लेकिन डॉक्टरों ने सही से ध्यान नहीं दिया। ना ही नर्स और स्टाफ किसी ने छुआ तक नहीं। अंतत: सोमवार की सुबह की मौत गई। इलाज को लेकर वार्ड में नर्स और परिजनों में बकझक होने लगी इसके बाद हंगामा शुरू हो गया।
पीएमसीएच सुपरिटेंडेंट डॉ एके चौधरी का कहना है कि वृद्ध की मौत के बाद उसका स्वाब सैंपल लिया गया। कोरोना जांच की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद बॉडीपरिजनों के हवाले किया जाएगा। लापरवाही का मामला नहीं है। पेसेंट पहले से ही काफी गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में लाया गया। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।