धनबाद: जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 पार, नोडल अफसर समेत पांच डॉक्टर कार्रवाई की जद में
धनबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पेसेंट की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कोविड हॉस्पीटल और कोविड केयर सेंटर में मरने वालों का आंकड़ा 45 से ज्यादा हो गया है। वहीं 66 लोग मौत के बाद जांच में कोरोना संक्रमित मिले हैं। पेसेंट परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के कारण कोविड हॉस्पीटल में मौत हो रही है। इस मामले एसडीएम ने भी एक जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी है। रिपोर्ट में लापरवाही की बात है। इसके बाद यहां के डॉक्टरों पर अब कार्रवाई की तैयारी है।
- डीसी ने नोडल अफसर डॉ. आलोक विश्वकर्मा को विभिन्न अनियमितताओं शोकॉज किया
- आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पेसेंट की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कोविड हॉस्पीटल और कोविड केयर सेंटर में मरने वालों का आंकड़ा 45 से ज्यादा हो गया है। वहीं 66 लोग मौत के बाद जांच में कोरोना संक्रमित मिले हैं। पेसेंट परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के कारण कोविड हॉस्पीटल में मौत हो रही है। इस मामले एसडीएम ने भी एक जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी है। रिपोर्ट में लापरवाही की बात है। इसके बाद यहां के डॉक्टरों पर अब कार्रवाई की तैयारी है।
पांच डॉक्टरों को शोकॉज
डीसी उमाशंकर सिंह ने धनबाद के सबसे बड़े कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में कोरोना पेसेंट के इलाज में बड़ी लापरवाही उजागर होने के बाद कड़ा रुख अपनाया है। बीसीसीएल सीएमडी को अवगत कराते हुए हॉस्पीटल के नोडल अफसर सह प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ. आलोक विश्वकर्मा, हॉस्पीटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एके गुप्ता, सुपरिटेंडेंट (फस्ट) डॉ. अशोक कुमार, सुपरिटेंडेंट (सेकेंड) डॉ. पीके सिंह और इंचार्ज मेडिकल ऑफिसर को शोकॉज किया है।
FIR दर्ज कर कार्रवाई की चेतावनी
डीसी ने नोडल अफसर डॉ. आलोक विश्वकर्मा से डीसी ने विभिन्न अनियमितताओं पर चार दिनों में शोकॉज मांगा है। कहा है कि क्यों न आपके विरुद्ध आपदा प्रबंधन प्राधिकार के तहत कार्रवाई कर कार्य मुक्ति की अनुशंसा आपके विभाग से की जाए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाए। बीसीसीएल सीएमडी को भी सेंट्रल हॉस्पीटल के उक्त डॉक्टरों पर सात दिनों के अंदर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई जैसे निलंबन एवं कार्य मुक्ति के लिए डिर्पाटमेंटल प्रोसिडिंगग करते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार को सूचित करने का निर्देश दिया है। फिक्स डेट तक अनुशासनिक कार्रवाई का अनुपालन समर्पित नहीं करने पर आपदा प्रबंधन प्राधिकार के द्वारा अधिनियिम 2005 के तहत एफआइआर दर्ज करते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई तथा शुल्क वसूली की चेतावनी दी गई है। डीसी ने सरकार के मुख्य सचिव, कोल इंडिया के चेयरमैन, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव व गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को भी इस मामले से अवगत करा दिया है।
जांच में 44 ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं मिले
कोविड-19 हॉस्पीटल में पेसेंट के इलाज में लापरवाही, खानपान बेहतर न होना, गंदगी जैसी शिकायतों के आने पर डीसी ने चार सदस्यीय कमेटी एसडीओ के नेतृत्व में बनाई थी। टीम ने शनिवार की रात रिपोर्ट दी। उसमें बताया गया कि हॉस्पीटल में 55 ऑक्सीजन सिलिंडर की जगह सिर्फ 11 मिले, 44 सिलिंडर गायब थे। गंभीर पेसेंट के इलाज में भी लापरवाही दिखी। हॉस्पीटल में सफाई की व्यवस्था ध्वस्त थी। छह में से चार वेंटिलेटर ही उपलब्ध मिले। इसके अलावा कई अन्य खामियां यहां घोर लापरवाही की पोल खोल रही थी।