धनबाद: FCI की भूमि का दाखिल खारिज प्राथमिकता पर आधार पर करने का निर्देश, PHC सिंदरी को हर्ल के सहयोग से बनाया जायेगा और बेहतर

सी उमा शंकर सिंह ने एफसीआई सिंदरी की भूमि का दाखिल खारिज प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया है। साथ ही उप समाहर्ता भूमि सुधार को अभिलेख का एक-दो दिनों में अध्ययन कर  एक सप्ताह के अंदर म्युटेशन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।

धनबाद: FCI की भूमि का दाखिल खारिज प्राथमिकता पर आधार पर करने का निर्देश, PHC सिंदरी को हर्ल के सहयोग से बनाया जायेगा और बेहतर

धनबाद। डीसी उमा शंकर सिंह ने एफसीआई सिंदरी की भूमि का दाखिल खारिज प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया है। साथ ही उप समाहर्ता भूमि सुधार को अभिलेख का एक-दो दिनों में अध्ययन कर  एक सप्ताह के अंदर म्युटेशन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। डीसी ने कहा कि दाखिल खारिज की प्रक्रिया को प्राथमिकता देकर त्वरित गति से पूरा करना है। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह इसके प्रगति की समीक्षा करेंगे।

बैठक के दौरान सिंदरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हर्ल के सहयोग से और बेहतर बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए एमओआईसी झरिया, अंचल अधिकारी झरिया, हर्ल एवं एसीसी के पदाधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी एक सप्ताह के अंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंदरी का निरीक्षण करेगी और अपनी सिफारिश देगी। जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

बैठक में डीसी उमा शंकर सिंह, एसी श्याम नारायण राम, उप समाहर्ता भूमि सुधार  सतीश चंद्रा, डीएमएफटी प्रोजेक्ट ऑफिसर आशा रोजलीन कुजूर, राजस्व शाखा के आइटी मैनेजर  रूपेश कुमार, बीडीओ बलियापुर रतन कुमार, अंचल अधिकारी बलियापुर मोहम्मद असलम, अंचल अधिकारी झरिया  राजेश कुमार, हर्ल सिंदरी के जीएम हिम्मत सिंह चौहान, एसीसी के डायरेक्टर प्लांट  एमकेएल शर्मा, एफसीआइ के यूनिट इंचार्ज  रवि कांत व अन्य लोग उपस्थित थे।