धनबाद: बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं में भिड़ंत, हाथापाई, बीच-बचाव कार्यकारी अध्यक्ष की अंगुली कटी
धनबाद डिस्ट्रिक कांग्रेस के हाउसिंग कॉ़लोनी स्थित ऑफिस में मंगलवार को जन जागरण अभियान कार्यक्रम की समापन बैठक पार्टी के नेता आपस में भिड़ गये। इस दौरान जमकर हंगामा व हाथापाई हुई। बीच बचाव करने आये नेताओं को भी चोट लगने की बात कही जा रही है। सीनीयर कांग्रेस लीडर इस मामले को दबाने में लगे रहे हैं। घटना से अनभिज्ञता जतायी है।
धनबाद। डिस्ट्रिक कांग्रेस के हाउसिंग कॉ़लोनी स्थित ऑफिस में मंगलवार को जन जागरण अभियान कार्यक्रम की समापन बैठक पार्टी के नेता आपस में भिड़ गये। इस दौरान जमकर हंगामा व हाथापाई हुई। बीच बचाव करने आये नेताओं को भी चोट लगने की बात कही जा रही है। सीनीयर कांग्रेस लीडर इस मामले को दबाने में लगे रहे हैं। घटना से अनभिज्ञता जतायी है।
धनबाद: आरोग्य भारती की प्रांतीय योजना बैठक, अगले एक वर्ष की योजनाओं पर चर्चा
डिस्ट्रिक कांग्रेस ऑफिस में जन जागरण अभियान कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम के चेयरमैन मदन महतो, संयोजक रशीद रजा अंसारी, प्रदेश प्रतिनिधि शमशेर आलम व झरिया नगर अध्यक्ष अशोक वर्णवाल में कहा-सुनी हो गयी। तू-तू मैं-मैं होते-होते हाथापाई शुरू हो गयी। बीच बचाव करने आये कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा की अंगुली भी कटने की बात कही जा रही है। हंगामे को कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह शांत किया गया।
चयरमैन व संयोजक पर मनमानी का आरोप
प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस की ओर से जिला में 14 से 29 नवंबर के बीच आयोजित जन जागरण अभियान कार्यक्रम का चेयरमैन मदन महतो व संयोजक रशिद रजा अंसारी को बनाया गया है। समापन समारोह में जेपीसीसी डेलीगेट शमशेर आलम व झरिया नगर अध्यक्ष अशोक वर्णवाल समेत अन्य लोग चयरमैन व संयोजक पर मनमानी का आरोप लगा रहे थे। इनलोगों कहना था कि किसी भी कार्यक्रम की सूचना कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को नहीं दी जा रही थी। इस पर दोनों ओर से कहासुनी व तू-तू मैं-मै शुरू हो गयी। बात हाथापाई तक जा पहुंची।
जिलाध्यक्ष ने हाथापाई से किया इंकार
हालांकि जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह ने बैठक में विवाद व हाथापाई की की घटना से इंकार किया है। श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के समापन से कुछ देर पहले ही वह किसी निजी काम से निकल गये थे। बाद में जानकारी मिली कि पार्टी के कुछ नेताओं में कहासुनी हो गयी है। रशीद रजा अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत बड़ी पार्टी है। कोई आयोजन होता है तो उसकी समीक्षा होती है। जिसकी कमियां, खामियां आदि पर भी चर्चा होती है। कुछ लोगों ने अपना विरोध दर्ज किया है।हल्की नोक-झोंक हुई है. जो कोई नई बात नहीं है। हाथापाई नहीं हुई है।
कंपनी के तर्ज पर पार्टी को चलाने चाह रहे हैं कुछ लीडर: शमशेर आलम
जेपीसीसी डेलीगेट शमशेर आलम ने कहा है कि धनबाद संगठन में कुछ ऐसे लोग घुस गये है जो अपनी कंपनी की तर्ज पर पार्टी को चलाने का प्रयास कर रहे है. पार्टी के कार्यक्रम में अनुशासनहीनता कर रहे है. ऐसे लोगों को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेंगी।कुछ लोग अपने को धना सेठ समझ रहे है। धन के बल पर पार्टी में कोई भी पद पा लेने का सपना देख रहे है. परंतु कांग्रेस जमीं से जुड़ी पार्टी है।