धनबाद: एजुकेशन मिनिस्ट्री ने IIT ISM के इनोवेशन सेल को दिया 5 स्टार रेटिंग
सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्ट्री के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल ने आइआइटी (आइएसएम) के इनोवेशन सेल को 5 स्टार रेटिंग दी है। यह रेटिंग इंस्टीच्युट के इनोवेशन और स्टार्टअप के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए दी गई है।
धनबाद। सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्ट्री के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल ने आइआइटी (आइएसएम) के इनोवेशन सेल को 5 स्टार रेटिंग दी है। यह रेटिंग इंस्टीच्युट के इनोवेशन और स्टार्टअप के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए दी गई है। इनोवेशन काउंसिल ने इनोवेशन के स्टूडेंट्स की प्रतिभागिता, कैंपस गतिविधियों सहित अन्य माकों आधार मानते हुए इंस्टीच्युट के इनोवेशन सेल को 100 में 90 नंबर दिये हैं। स्टूडेंट्स के इनोवेटिव एवं क्रिएटिव माइंडसेट, टीचर्स और इंस्टीच्युट की ओर से की गई पहल से यह संभव हो पाया है।
पीएम मोदी ने भी की सराहना
IIT (ISM) के प्रोफेसर अजीत कुमार का कहना है कि विभिन्न एक्टिविटी, आइडिया चैलेंज, स्टार्टअप कल्चर और कई तरह की समस्याओं का समाधान हुआ है। एजुकेशन मिनिस्टरी का उद्देश्य स्टूडेंट और सोसाइटी को इनोवेशन के लिए प्रेरित करना है, इसीलिए इनोवेशन काउंसिल भी बनाया गया है। आइएसएम लगातार इनोवेशन को बढ़ावा दे रहा है। हाल ही में कई इनोवेशन को एमएचआरडी से लेकर स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सराहा है।
ये हैं पांच स्टार रेटिंग दिलाने वाले
इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए संस्थान में सेंटर फॉर इनोवेशन, इंक्यूबेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप की स्थापना की गई है। हाल ही में नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन शुरू किया गया है। प्रोफेसर धीरज का कहना है कि इससे पहले इंस्टीच्युट इनोवेशन के मामले में इस्ट जोन में टॉप रहा है। जोन आधारित रिजल्ट में भी इंस्टीच्युट के बेहतर प्रदर्शन की संभावना है। लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्यम मंत्रालय से जुड़ी गतिविधियां भी नियमित हो रही हैं। संस्थान का अटल इनोवेशन लैब झारखंड इनोवेशन लैब के लिए भी काम कर रहा है। संस्थान की ओर से बूट कैंप और बच्चों के बीच कंपीटीशन करायी जा जा रही है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर हैकथॉन किया जा रहा है।