धनबाद: सुदामडीह न्यू माइनस में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग, बाल-बाल बचे दो लोग
सुदामडीह न्यू माइनस में बुधवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई। जमकर लाठी-डंडे चले व फायरिंग भी हुई। फायरिंग में कंट्रेक्टर शंभु यादव व मनीष बाल-बाल बच गये।
धनबाद। सुदामडीह न्यू माइनस में बुधवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई। जमकर लाठी-डंडे चले व फायरिंग भी हुई। फायरिंग में कंट्रेक्टर शंभु यादव व मनीष बाल-बाल बच गये। फायरिंग का आरोपी सूरज कुमार नामक युवक को लोगों ने पकड़कर सुदामडीह पुलिस को सौंप दिया है। झड़प के बाद से दोनों गुटों में टेंशन है। दोनों गुटों में फिर टकराव की फिर आशंका जतायी जा रही है।
बताया जाता है कि सुदामडीह न्यू माइंस शहीद खुदीराम बोस खेल परिसर मैदान में दुर्गा मंडप पास मनीष भारती उर्फ पप्पू पर बुधवार की देर रात कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। इसमें मनीष व उसका साथी शभू यादव बाल-बाल बच गये। वहां मौजूद युवकों ने खदेड़ कर चासनाला निवासी सूरज कुमार नामक एक युवक को पकड़ कर सुदामडीह पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने मौके से एक बाइक भी जब्त की है।
मनीष का कहना है कि पूजा पंडाल के गेट के पास हम लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान तीन बाइक से उमाशकर रवानी, सुरेश रवानी, बीकेश रवानी, बुटन सिंह उर्फ सुड्डू सिंह, सूरज कुमार, आकाश चौधरी व अन्य आकर लाठी व डंडे से हमला कर दिया। यह देख पंडाल में बैठे कमेटी के लोग दौड़े तो आरोपित दो राउंड हवाई फायरिंग कर भाग निकले। भागने के क्रम में सूरज कुमार के गिर गया था, जिसे लोकल लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मनीष का आरोप है कि सात माह पहले की पुरानी एक रंजिश को लेकर उक्त लोगों ने घटना को अंजाम दिया है।