धनबाद FCI गोदाम बना रणक्षेत्र: ट्रांसपोर्टर-मजदूर भिड़े, सात राउंड फायरिंग से दहशत; एक मजदूर गोली से घायल

धनबाद के बरमसिया FCI गोदाम में ट्रांसपोर्टर और मजदूरों के बीच भाड़ा विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई। फायरिंग में एक मजदूर घायल हो गया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, मौके से हथियार और कार बरामद।

धनबाद FCI गोदाम बना रणक्षेत्र: ट्रांसपोर्टर-मजदूर भिड़े, सात राउंड फायरिंग से दहशत; एक मजदूर गोली से घायल
भीड़ को कंट्रोल करते पुलिस अफसर।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के धनसार पुलिस स्टेशन एरिया स्थित बरमसिया FCI गोदाम गुरुवार को रणभूमि में तब्दील हो गया। भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टर और मजदूरों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान सात राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक मजदूर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें:हरियाणा के ADGP वाई. पूरन कुमार की सुसाइड ने हिलाया सिस्टम, DGP और 15 अफसर FIR की जद में
कैसे भड़का विवाद
जानकारी के अनुसार, बरमसिया एफसीआई गोदाम में ट्रक ड्राइवर और मजदूर भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। इसी बीच ट्रांसपोर्टर संजय सिंह का पुत्र कुणाल सिंह अपने दो साथियों के साथ दो कारों में वहां पहुंचा। मजदूरों के मुताबिक, बिना किसी बहस के कुनाल सिंह ने मौके पर गोली चला दी।गोली विनोद नगर निवासी श्रवण यादव के पैर में जा लगी। घायल श्रवण को तुरंत शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही धनसार थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक माउजर, कई खोखे और जिंदा कारतूस बरामद किए। दो काली स्कॉर्पियो गाड़ियां, जिन पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था, भी जब्त की गयी हैं। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।भाड़ा बढ़ाने पर फंसा पेंच
सूत्रों के अनुसार, ट्रक चालकों ने पिछले कुछ दिनों से भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था। रेलवे रैक से चावल की लोडिंग प्रभावित हो रही थी, जिससे ट्रांसपोर्टर पक्ष नाराज था। मजदूरों का आरोप है कि ट्रांसपोर्टर ने आंदोलन दबाने के लिए हथियारबंद लोगों को भेजा, जबकि ट्रांसपोर्टर पक्ष का कहना है कि मजदूरों ने पहले हमला किया।
इलाके में तनाव बरकरार
फायरिंग की घटना के बाद पूरे बरमसिया क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल है। स्थानीय दुकानदारों ने एहतियातन दुकानें बंद रखीं। धनसार थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
घटनास्थल से बरामद साक्ष्य
एक पिस्टल और कई कारतूस

दो काली स्कॉर्पियो गाड़ियां (भाजपा झंडा लगा)

घायल मजदूर श्रवण यादव का इलाज SNMMCH में जारी

क्या बोले अधिकारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला भाड़ा विवाद से जुड़ा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फायरिंग में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।