Dhanbad Fire Accident: CC हाजरा हॉस्पिटल में लगी आग, डॉ विकास हाजरा व डॉ प्रेमा हाजरा समेत पांच की मौत

झारखंड के धनबाद बैंक मोड़ टेलीफोन एक्सजेंट रोड स्थित सीसी हाजरा मोमोरियल हॉस्पिटल के आवासीय कैंपस में शुक्रवार की देर रात आग लग गयी। डॉ विकास हाजरा के आवासीय कैंपस स्थित गोदाम में देर रात लगभग दो बजे बीच लगी आग का धुआं पूरे घर में फैल गया था। आग लगने से घर में सोये डॉ विकास हाजरा (62 वर्ष), उनकी वााइफ डॉ प्रेमा हाजरा (56 वर्ष), कोलकाता से आये भांजा सोहम खमारू (30 वर्ष), गांव से आये रिश्तेदार शंभुसिंघों (32 वर्ष) व घर की नौकरानी तारा मंडल (70 वर्ष) की मौत दम घुटने से हो गयी।घर में मौजूद डॉ विकास हाजरा के पैृतक गांव वर्दमान जिलेके लकुंडा से आये एक रिश्तेदार सुनील मंडल को गंभीर हालत में पाटलीपुत्र नर्सिंग होम में इलााज के लिए एडमिट कराया गया है। गंभीर हालत में सुनील को फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है।

Dhanbad Fire Accident: CC हाजरा हॉस्पिटल में लगी आग, डॉ विकास हाजरा व डॉ प्रेमा हाजरा समेत पांच की मौत

धनबाद। झारखंड के धनबाद बैंक मोड़ टेलीफोन एक्सजेंट रोड स्थित सीसी हाजरा मोमोरियल हॉस्पिटल के आवासीय कैंपस में शुक्रवार की देर रात आग लग गयी। डॉ विकास हाजरा के आवासीय कैंपस स्थित गोदाम में देर रात लगभग दो बजे बीच लगी आग का धुआं पूरे घर में फैल गया था। आग लगने से घर में सोये डॉ विकास हाजरा (62 वर्ष), उनकी वााइफ डॉ प्रेमा हाजरा (56 वर्ष), कोलकाता से आये भांजा सोहम खमारू (30 वर्ष), गांव से आये रिश्तेदार शंभुसिंघों (32 वर्ष) व घर की नौकरानी तारा मंडल (70 वर्ष) की मौत दम घुटने से हो गयी।घर में मौजूद डॉ विकास हाजरा के पैृतक गांव वर्दमान जिलेके लकुंडा से आये एक रिश्तेदार सुनील मंडल को गंभीर हालत में पाटलीपुत्र नर्सिंग होम में इलााज के लिए एडमिट कराया गया है। गंभीर हालत में सुनील को फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें:IND vs NZ 1st T20 : न्यूजीलैंड ने इंडिया को 21 रनों से हराया, जीता पहला टी20 मैच


आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड 12 दमकल को लगभग सात घंटे लगे। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। डॉ आरसी हाजरा मेमोरियल हॉस्पिटल स्थित डॉ विकास हाजरा के आवासीय कैंपस के नीचे गोदाम में आग लगी। गोदाम के ठीक ऊपर डॉ विकास हाजरा अपनी वाइफ व अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ रहते थे। फायर बिग्रेड के अफसरों का अनुमान है कि आग शॉट सर्किट से लगी है। इससे गोदाम में रखा सामान जलने लगा। आग का धुआं पूरे घर में फैल गया। आग की लपटें खिड़कियों से बाहर निकलता देख सिक्युरिटी गार्ड ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन धुआं ज्यादा होने के कारण वे घर के ऊपरी हिस्से में नहीं घुस पाये। फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गयी। मौके पर पहुंचेी फायर बिग्रेड की टीम के अफसर खिड़की का शीशा तोड़ कर अंदर घुसे, तबतक दम घुटने के कारण डॉक्टर दंपती सहित पांच लोगों की मौत
हो चुकी थी। डा. हाजरा के एक पालतू कुत्ते की भी दम घुटने से मौत हुई है। 

पेसेंट को सुरक्षित निकाला गया 
डा. विकास हाजरा हॉस्पिटल के संस्थापक डा. सीसी हाजरा के पुत्र एवं डा. प्रेमा हजारा उनकी पुत्रवधू थीं। हालांकि राहत की बात यह है कि हॉस्पिटल से सभी पेसेंट को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग लगने की  सूचना पाकर बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन पुलिस एवं फायर बिग्रेड की टीम पुराना बाजार एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा हॉस्पिटल पहुंची। सभी बॉडी  निकालकर एसएनएमएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल) भेज दिया गया है। गंभीर रुप से जले चार लोगों को दूसरे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हॉस्पिटल एवं डा. हाजरा का आवास एक ही साथ है। शार्ट सर्किट से रात लगभग डेढ़ बजे आग लग गई। घर के अंदर सभी लोग गहरी नींद में थे। हॉस्पिटल स्टाफ ने लगभग ढाई बजे बैंकमोड़ पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी। अल सुबह लगभग दो बजकर 45 मिनट पर दमकल टीम मौके पर पहुंची। 

हॉस्पिटल ले जाने के दौरान डा. विकास हाजरा की मौत
फायर बिग्रेड की टीम हॉस्पिटल व सटे एक अपार्टमेंट में भी आग बुझाने के काम में जुट गई। किसी तरह टीम के सदस्य डा. हाजरा के घर के अंदर तक पहुंचे। उस समय  तक डा. विकास हाजरा की सांसे चल रही थीं। उन्हें वहां से निकालकर हाजरा हॉस्पिटल  उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद एसएनएमएमसीएच ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। आग बुझाने में फायर बिग्रेड टीम के स्टाफ  मनीष कुमार भी झुलस गए हैं। इधर डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा, बैंकमोड़ थानेदार पीके सिंह समेत बैंकमोड़ थाना की पूरी टीम मौके पर बचाव कार्य में लगी हुई थी।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
हॉस्पिटल के स्टाफ बंटी कुमार ने बताया कि रात 1:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। तीन मंजिले बिल्डिंग में डॉक्टर दंपत्ति अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे। शॉर्ट सर्किट तीसरी मंजिल के गलियारे में हुई। इसके बाद डॉ. विकास हाजरा और डॉक्टर प्रेमा हाजरा के कमरे में भारी धुआं भर गया। सरस्वती पूजा के अवसर पर उनके भगिना सोहेल समेत चार अन्य मेंबर आये थे,, जो तीसरी मंजिल पर थे। सभी गहरी नींद में सोए हुए थे। धुआं भरने से सभी की मौत घर में ही हो गई। अल सुबह 3:30 पर सभी को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम ले जाया गया। यहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद सभी बॉडी को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

खुशकिस्मत रहे डॉक्टर समीर हाजरा

इस दुर्घटना में डॉक्टर समीर हाजरा भाग्यशाली रहे। वह दूसरे तले पर थे, लेकिन उनके कमरे तक जहरीला धुआं नहीं पहुंचा।हॉ स्पिटल के गार्ड बंटी व इलेक्ट्रीशियन अनिल ने बताया कि रात के लगभग दो बजे घर के ऊपर से कुक तारा देवी अपनी जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्ला रही थी। वे लोग बाहर निकले, तो देखा कि कॉरिडोर से पूरा धुआं आ रहा है। ऊपर चढ़कर बंटी और अनिल ने लोगों को बचाने की काफी कोशिशें कीं लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि इनके लिए ऐसा करना मुमकिन नहीं हो पा रहा था। इसके बाद हेलमेट पहनकर जैसे-तैसे ये लोग अंदर गए, तो देखा कि अपने कमरे के बेड पर डॉक्टर प्रेमा हाजरा बेहोश पड़ी थीं। वहीं विकास हजरा बाथटब में बेहोश थे।

गर्मी में झुलसने से हालत खराब
इलेक्ट्रीशियन अनिल ने बताया कि जैसे ही उन्‍होंने प्रेमा हाजरा को पकड़कर नीचे लाने की कोशिश की, तो उनके शरीर की चमड़ी निकलकर उनके हाथों में आ गई। गर्मी के कारण उनका पूरा बॉडी झुलस गया था। इसके बाद हॉस्पिटल के दूसरे गार्ड व इलेक्ट्रीशियन ने मिलकर सभी को नीचे लाकर पाटलिपुत्र हॉस्पिटलहुंचाया। इसी दौरान इन लोगों ने बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन व फायर बिग्रेड को भी सूचना दी थी। फायर बिग्रेड की दमकल टीम सूचना के आधे घंटे के अंदर मौके पर पहुंचकर अपना काम शुरू कर दिया। हालांकि, लगभग तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सीएम व हेल्थ मिनिस्टर ने जताया शोक
धनबाद के हाजरा हॉस्पिटल हुई अगलगी की घटना पर सीएम हेमंत सोरेन व हेल्थ एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुःख प्रकट किया है। उन्होंने धनबाद के डीसी को ट्वीट कर निर्देश दिया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें घटना की रिपोर्ट दें। साथ ही उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिये हैं।