Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जायेगा
राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम अब अमृत उद्यान कर दिया गया है। अमृत महोत्सव के तहत गार्डन का नाम बदला गया है। अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) में 12 किस्म के ट्यूलिप के फूल होते हैं।
- अमृत महोत्सव के तहत मुगल गार्डन का नाम बदला गया
- अमृत उद्यान में 12 किस्म के हैं ट्यूलिप के फूल
नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम अब अमृत उद्यान कर दिया गया है। अमृत महोत्सव के तहत गार्डन का नाम बदला गया है। अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) में 12 किस्म के ट्यूलिप के फूल होते हैं।
यह भी पढ़ें:Dhanbad Fire Accident: CC हाजरा हॉस्पिटल में लगी आग, डॉ विकास हाजरा व डॉ प्रेमा हाजारा समेत छह की मौत
The collective identity of all the gardens at Rashtrapati Bhavan will be 'Amrit Udyan'. Earlier there were descriptive identities, now a new identity has been given to the gardens. Amrit Udyan will be opened for the people (from 31st Jan): Ajay Singh, Press Secretary to President pic.twitter.com/pstMtj6mYF
— ANI (@ANI) January 28, 2023
31 जनवरी से खुलेगा गार्डन
अब उद्यान भी हर साल की तरह इस बार भी आम लोगों के लिए खुलने वाला है, जहां लोग ट्यूलिप और गुलाब के फूलों का दीदार कर सकेंगे। हर साल अमृत उद्यान आम लोगों के लिए 31 जनवरी को खोला जाता है। 26 मार्च तक दो माह तक के लिए खुला रहेगा। गार्डन खुलने का समय 10 बजे से शाम चार बजे तक रहेगा। 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 को दिव्यांगों के लिए, 30 पुलिस और सेना के लिए यह खुलेगा। ऐसे मिलेगा इंट्री
सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 7500 लोगों के लिए टिकट मिलेगा। उसके बाद 12 से चार बजे तक 10 हजार लोगों को प्रवेश मिलेगा। यह राष्ट्रपति भवन में उद्यान भवन की तरह होगा। उद्यान में 12 तरह के विशेष किस्म के ट्यूलिप के फूल लगाए हैं। गार्डन में सेल्फी प्वांइट भी हैं। यहां फूड कोर्ट भी चालू रहेगा। लोग क्यूआर कोड से पौधों के किस्मों की जानकारी ले सकेंगे। यहां 120 प्रकार गुलाब हैं और 40 खुशबू वाले गुलाब हैं।