धनबाद: हेड पोस्ट ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला
कोयला राजधानी धनबाद में शनिवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण हेड पोस्ट ऑफिस में आग लग गई। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम दमकल के साथ मौके पहुंचे, लेकिन उसके पहले ही पोस्ट ऑफिस के स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी की आवश्यकता ही नहीं पड़ी।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में शनिवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण हेड पोस्ट ऑफिस में आग लग गई। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम दमकल के साथ मौके पहुंचे, लेकिन उसके पहले ही पोस्ट ऑफिस के स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी की आवश्यकता ही नहीं पड़ी।
यह भी पढ़ें:झारखंड: रामगढ़ के पतरातू में नलकारी नदी बही कार, दो की बॉडी बरामद, रिम्स के डॉक्टर समेत तीन लापता
बताया जाता है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से पानी अंदर आ गया और शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस दौरान डाक विभाग के स्टा्रफ की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया।वरीय डाकपाल मनोज साह ने बताया कि सुबह पोस्ट ऑफिस खुलने के बाद नियमित रूप से साफ सफाई की जाती है। पोस्ट ऑफिस में सब कुछ ठीक-ठाक सामान्य रूप चल रहा था। काफी संख्या में लोग स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व अन्य कार्यों के लिए पहुंचे हुए थे। इसी बीच लगभग 12.30 बजे शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे प्रवेश द्वार के पास स्थित आधार काउंटर के पास आग लग गई। इस दौरान अफरा तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि तुरंत फायर बिग्रेड को फोन किया गया। दमकल आने तक स्टाफ ने खुद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि आग के फैलने से पहले ही विभाग के स्टाफ ने ही उस पर काबू पा लिया। हादसे में कुछ कंप्यूटर सिस्टम को आंशिक क्षति हुई है।
उन्होंने बताया कि बारिश के पानी के संपर्क में बिजली के तार के आने की वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया। ऑफिस में अचानक आग लग गई। इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। गौरतलब है कि जिस समय शाॅर्ट सर्किट की घटना हुई, उस वक्त काफी संख्या में लोग डाकघर में मौजूद थे। यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो वहां मौजूद लोगों और विभाग के समक्ष बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती थी।