धनबाद: कोयले की चोरी में वर्चस्व के लिए मुगमा में फायरिंग, एक जख्मी
निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के मुगमा मिडिल स्कूल मोड़ पर बुधवार की देर रात इलिगल कोल कारोबार में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक ने फायरिग कर दी। गोली मुगमा स्टेशन निवासी रवि अधिकारी नामक युवक के पीठ में लगी, जिससे वह घायल हो गया। गोली कंधे में फंसी हुई है
धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के मुगमा मिडिल स्कूल मोड़ पर बुधवार की देर रात इलिगल कोल कारोबार में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक ने फायरिग कर दी। गोली मुगमा स्टेशन निवासी रवि अधिकारी नामक युवक के पीठ में लगी, जिससे वह घायल हो गया। गोली कंधे में फंसी हुई है।
सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ पीतांबर खरवार व निरसा थानेदार दिलीप यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की। गोली से जख्मी रवि कैटरिंग घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है। गोली किसने चलायी, इसका पता नहीं चल पाया है।
बताया जाता है कि बुधवार को स्कूल मोड़ के समीप कुछ युवक बारिश से भींगने से बचने के लिए एक दुकान के समीप खड़े थे। इसी दौरान आपस में कुछ युवक मजाक में धक्का-मुक्की कर रहे थे। इसमें कुछ कोयला तस्कर भी वहां थे। इसी दौरान अंधेरे में किसी ने फायरिग दी। गोली रवि अधिकारी के पीठकंधे पर जा लगी। जिससे युवक गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुन भगदड़ मच गई। कहा जा रहा है कि गोली मारने वाला युवक वहां पर खड़े एक कोयला तस्कर पर चलाई थी। लेकिन बीच में रवि आ गया और गोली उसे लग गई। लोगों को कहना है कि इससे पूर्व भी बीते माह दो बार फायरिग की घटना हो चुकी है।