धनबाद: रामराज मंदिर चिटाहीधाम का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू, MLA ढुल्लू महतो व उनकी वाइफ बनी यजमान
रामराज मंदिर चिटाहीधाम के चतुर्थ स्थापना दिवस पर दो दिवसीय वार्षिकोत्सव गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गया। पहले दिन पूजा अर्चना के बाद रामचरितमानस पाठ शुरू हुआ।
धनबाद। रामराज मंदिर चिटाहीधाम के चतुर्थ स्थापना दिवस पर दो दिवसीय वार्षिकोत्सव गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गया। पहले दिन पूजा अर्चना के बाद रामचरितमानस पाठ शुरू हुआ।
धनबाद: कोयले की चोरी में वर्चस्व के लिए मुगमा में फायरिंग, एक जख्मी
व्यास हेमंत लाल महतो के नेतृत्व में कथा को लेकर 12 सदस्यीय टीम बनायी गयी है। इसमें अजय यादव, विमल महतो, सुनील कुमार, सावित्री देवी, सारथी देवी, भानु कुमारी, संयोति देवी आदि शामिल हैं। यजमान बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो, उनकी वाइफ सावित्री देवी हैं।
हवन एवं महाभंडारा के साथ शुक्रवार को महोत्सव का समापन होगा।वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया गया है। भव्य लाइटिंग भी की गयी है। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मंदिर समिति के सदस्य जुटे हुए हैं। कोरोना संक्रमण के का्रण इस बार सादगी से मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है।