धनबाद: MLA राज सिन्हा ने दिखायी मानवीयता, ठंढ़ रात में जरुरतमदों को पंहुचाया कंबल
कोयला राजघानी धनबाद के बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने एक बार फिर मानवीयता की मिसाल पेश की है। एमएलए रविवार की ठंढ़ रात में शहर में घूम-घूमकर जरुरतमंदों को कंबल ओढ़ाया।

- बिना ड्राइवर बॉडीगार्ड के शहर में घूम-घूमकर रात को गरीबों को ओढ़ाया कंबल
धनबाद। कोयला राजघानी धनबाद के बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने एक बार फिर मानवीयता की मिसाल पेश की है। एमएलए रविवार की ठंढ़ रात में शहर में घूम-घूमकर जरुरतमंदों को कंबल ओढ़ाया।
भोला सिंह ने मिनीरत्न कंपनी एनसीएल सीएमडी का पदभार संभाला
रात में बिना बॉडगार्ड व ड्राइवर के एमएलए खुद गाड़ी चलाकर घूमते दिखे। सड़क से लेकर गली-मुहल्ला में जहां भी लोग बाहर सोते मिले सभी को कंबल दिया।
एमएलए ने फुटपाथ पर सो रहे दर्जनों जरुरतमंदो को कंबल ओढ़ाया। उनका हालचाल जाना। उन्होंने अलाव की व्यस्था की जानकारी भी ली।