धनबाद: ICSE, ISC 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट जारी, संभावी, रिमली और ईशालिका जिला टॉपर
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( Council for the Indian School Certificate Examinations) ने 10 वीं और 12वीं की क्लास के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। 10 वीं में 99.98% और 12वीं में 99.76% स्टूडेंट सफल रहे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट वेबसाइट www.cise.org और www.results.cisce.org पर देख सकते हैं।
- www.results.cisce.org पर देखें रिजल्ट
धनबाद। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ( Council for the Indian School Certificate Examinations) ने 10 वीं और 12वीं की क्लास के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। 10 वीं में 99.98% और 12वीं में 99.76% स्टूडेंट सफल रहे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट वेबसाइट www.cise.org और www.results.cisce.org पर देख सकते हैं। SMS से भी रिजल्ट हासिल कर सकते हैं।
कार्मेल की संभावी आर्ट्स में जिला टॉपर
आइसीएसई से एफीलेटेंड धनबाद में नौ स्कूल हैं। इनमें सात डिनोबली और दो कार्मेल हैं। नौ स्कूल में 4200 स्टूडेंट्स हैं। कार्मेल धनबाद की संभावी ने 99 परसेंट लाकर आर्ट्स में जिला टॉपर बनी है। संभावी धनबाद प्रेस क्लब के एक्स प्रसिडेंट व सीनीयर जर्नलिस्ट संजीव झा की बेटी है।12वीं में रिमली दास धनबाद में साइंस टॉपर हुई है। कॉर्मस में ईशालिया टॉपकी है।
आइसीएसई की 10 वीं व 12 वीं क्लास का रिजल्ट आईसीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। स्टूडेंट मैसेज से भी रिजल्ट पता कर सकते हैं। छात्र SMS से भी परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल से ICSE/ISC सात अंकों का विशिष्ट आइडी टाइप करके 09248082883 पर भेजना है। कोरोना के का्रण इस बार बगैर एग्जाम के रिजल्ट जारी किये गये हैं।