Dhanbad: IIT ISM का शताब्दी वर्ष समारोह नौ दिसंबर 2026 को, तैयारी शुरु  

IIT ISM धनबाद अपना शताब्दी वर्ष समारोह 9 दिसंबर 2026 को मनाएगा। संस्थान 101वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने की तैयारी कर रहा है। जानें पूरी जानकारी।

Dhanbad: IIT ISM का शताब्दी वर्ष समारोह नौ दिसंबर 2026 को, तैयारी शुरु  
नौ दिसंबर 2025 को 100वां स्थापना समारोह।
  • 101वें स्थापना दिवस पर पीएम को आमंत्रित करने की है योजना

धनबाद। IIT ISM धनबाद अपने शताब्दी वर्ष समारोह के लिए भव्य तैयारियों में जुट गया है। यह आयोजन नौ दिसंबर 2025 को होगा। नौ दिसंबर 2026 को 101वां स्थापना दिवस मानयेगा। इस मौके पर पीएम को आमंत्रित करने की है योजना है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: BJP लीडर की बेटी ने रचाई लव मैरिज, युवक की मां ने पुलिस से मांगी पुलिस सिक्युरिटी
नौ दिसंबर 2026 को IIT ISM अपना 101वां स्थापना दिवस मनायेगा। जो उद्घाटन के 100 वर्ष का प्रतीक होगा। नौ दिसंबर 1926 को ब्रिटिश शासनकाल में तत्कालीन वायसरॉय लॉर्ड इरविन ने संस्थान का उद्घाटन किया था। शताब्दी वर्ष समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी को चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित करने की योजना है। समारोह के उपलक्ष्य में 2500 क्षमता वाले सेनटिनरी ऑडिटोरियम का निर्माण तेजी हो रहा है।इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री से कराने की योजना है।
मुख्य द्वार से लेकर भवनों तक रेनोवेशन
IIT ISM कैंपस को आकर्षक रूप दिया जा रहा है, ताकि समारोह भव्य और ऐतिहासिक बन सके।
इंस्टीच्युट के मेन गोट (गेट नंबर-एक) से लेकर कैंपस के सभी हिस्से में रेनोवेशन कार्य चल रहा है। पुराने ब्लिंडग को नया स्वरूप दिया जा रहा है। दीवारों, सड़कों और हरित पट्टियों को आधुनिक डिजाइन और सजावट के साथ तैयार किया जा रहा है, ताकि आगंतुकों और पूर्व छात्रों को एक नया अनुभव मिल सके.
इंटरनेशनल मानक पर नया स्विमिंग पूल
इंस्टीच्युट के पुराने स्विमिंग पूल को तोड़कर इंटरनेशनल मानकों के अनुसार नया स्विमिंग पूल तैयार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य इंटर-आइआइटी खेल प्रतियोगिताओं के लिए उपयुक्त सुविधाएं प्रदान करना है। आधुनिक फिल्टरेशन सिस्टम, दर्शक गैलरी और ट्रेनिंग के लिए आवश्यक उपकरण इसमें शामिल किये जायेंगे।
दोनों खेल मैदान का हो रहा है आधुनिकीकरण
आइआइटी आइएसएम के दोनों खेल मैदान, लोअर ग्राउंड और अपर ग्राउंड को नया रूप दिया जा रहा है। मैदानों की सतह, ड्रेनेज सिस्टम और दर्शक व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। यहां भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन कराने की योजना है।
श्री श्री रविशंकर होंगे चीफ गेस्ट
IIT ISM नौ दिसंबर 2025 को अपना 100वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। यह समारोह भव्य होगा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आध्यात्मिक गुरु एवं आर्ट्स ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर होंगे। शताब्दी वर्ष में कई समारोह आयोजित किये जायेंगे।